दिल्लीदिल्ली एनसीआर

मेट्रो यात्रियों कि बल्ले-बल्ले! अब नहीं चलना पड़ेगा लाइन चेंज करने के लिए अधिक

DMRC द्वारा यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इंटरचेंज स्टेशन को पास बनाने के लिए ही इसका निर्माण कार्य कर रही है।

दिल्ली में बहुत से लोग है जो हर रोज मेट्रो से सफर करते है। ऐसे में अब उन लोगों कि सुविधा के लिए अच्छी खबर सामने आयी है जहां मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) द्वारा यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए अब इंटरचेंज स्टेशन को पास बनाने के लिए ही इसका निर्माण कार्य कर रही है। इससे ये होगा कि अब यात्रियों का एक से दूसरे स्टेशन पर जाने के लिए इसका इंटरचेंज में लगने वाला काफी हद तक समय बचेगा जिसमें फेज- 4 में जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर में सबसे कम 100 मीटर का इंटरचेंज स्टेशन होने को देखा जा सकता है।

साथ ही देखा जाए तो फेज तीन में कई मेट्रो स्टेशनों पर लंबे इंटरचेंज स्टेशन देखे जाते हैं। जिससे एक से दूसरी लाइन पर जाने में लगभग 5-10 मिनट समय लग जाते हैं और इनकी दूरी कम करने के लिए इंटरचेंज स्टेशन एक-दूसरे के करीब बनाए जाने वाले हैं। साथ ही मौजूदा समय में वायलेट-मजेंटा लाइन पर कालकाजी मेट्रो स्टेशन में ही लोगों को 260 मीटर का इंटरचेंज है, ब्लू-पिंक लाइन में राजौरी गार्डन में ही 300 मीटर इंटरचेंज दिया गया है।

बता दें की फेज- 4 में सबसे लंबा इंटरचेंज पीरागढ़ी में ही 164 मीटर का होने वाला है जो ग्रीन और मजेंटा लाइन को फुटओवर ब्रिज से जुड़ेगा। साथ ही वो पीतमपुरा से रेड और मजेंटा लाइन के लिए इंटरचेंज की भी दूरी 146 मीटर की होगी। वही बात करे तो निर्माणाधीन जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर पर ही इंटरचेंज स्टेशनों की दूरी फेज तीन के ही मुकाबले अब कम होगी और पुराने और नए स्टेशनों के बीच सभी स्थानों पर 200 मीटर से कम दूरी होती दिखेगी। ऐसे में यात्रियों को एक और कॉरिडोर से दूसरे में जाना और भी आसान हो जाएगा।

साथ ही दो स्टेशनों के बीच सबसे लंबा पिंक लाइन पर दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी धौला कुआं के बीच इंटरचेंज की दूरी करीब 1.2 किमी की रखी गयी है। ऐसे में फेज चार में भी यात्रियों के लिए इंटरचेंज की दूरी को कम किया जाने वाला है।

तीनों कॉरिडोर की लंबाई

हालाँकि, फेज- 4 में तीन कॉरिडोर की कुल लंबाई 65.10 किलोमीटर ही होने वाली है और इसका 38.01 Km हिस्सा एलिवेटेड और 27.08 Km हिस्सा भूमिगत भी होगा। साथ ही तीनों कॉरिडोर पर 45 स्टेशन बनाए जाने वाले हैं और इनमें जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर 28.92 किलोमीटर, मजलिस पाक-मौजपुर कॉरिडाेर 12.55 किलोमीटर व तुगलकाबाद-एरोसिटी कॉरिडोर 23.62 Km है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Back to top button