दिल्ली

मेट्रो होगी लम्बी, भीड़ भाड़ से मिलगी राहत, इन तीन लाइनों पर जुड़ेंगे नए कोच

मेट्रो से सफर करने वालों को जल्द ही भीड़-भाड़ भरे सफर से निजात मिलने वाली है। डीएमआरसी की रेड, यलो और ब्लू लाइन पर 120 नए कोच जुड़ने वाले हैं

मेट्रो से सफर करने वालों को जल्द ही भीड़-भाड़ भरे सफर से निजात मिलने वाली है। डीएमआरसी की रेड, यलो और ब्लू लाइन पर 120 नए कोच जुड़ने वाले हैं। इससे तीनों लाइनों पर तीस हजार से ज्यादा यात्रियों की जगह बनेगी।

अभी कई मेट्रो में छह कोच ही लगाए जा रहे हैं। जिससे मेट्रो में सफर करने वाले आगुन्तको को दिक्कत आती है।
इसलिए दिल्ली मेट्रो अपनी सभी लाइनों पर आठ कोच की क्षमता के साथ मेट्रो चला सकती है।

DMRC ने पिछले साल सभी 120 कोच मेट्रो में जोड़ने का लक्ष्य रखा था लेकिन कोरोना की वजह से तयशुदा समय में कोच की आपूर्ति नहीं हो सकी।

मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि अगले कुछ महीनों में चरणबद्ध तरीके से सभी कोच मेट्रो बेड़े से जुड़ जाएंगे। DMRC ने बताया कि मेक इन इंडिया के तहत सभी कोच का निर्माण भारत में किया जा रहा है। नए कोच अगर आठ फेरे भी लगाते हैं तो प्रति फेरे में तीस हजार अतिरिक्त यात्रियों के लिए जगह बनेगी।

इन लाइन्स पर जुड़ेंगे नए कोच: येलो लाइन पर 12 ट्रेनों में 24 नए कोच शामिल किए जा रहे हैं। ब्लू लाइन पर 6 कोच वाली नौ ट्रेन में जुड़ेंगे 18 कोच। रेड लाइन पर आएंगे 78 नए कोच।

Vishalgarh Farms

ये भी पढ़े: ‘देखो मेरी दिल्ली’ ऐप दिल्ली के प्रमुख पर्यटन स्थलों की देगा जानकारी, साथ ही बुक कर सकेंगे टिकट

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button