दिल्ली

Valentine Day पर मिलेंगे लाखों दिल, दिल्ली में खूब बजेगी शहनाई

जैसा की आप सभी जानते है की वैलेंटाइन वीक चल रहा है और हर कोई अपने प्यार का इज़हार कर रहा है। ऐसे में दिल्ली में 12 से 15

जैसा की आप सभी जानते है की वैलेंटाइन वीक चल रहा है और हर कोई अपने प्यार का इज़हार कर रहा है। ऐसे में दिल्ली में 12 से 15 फरवरी तक जमकर शादियां होने वाली हैं। इन चारों दिनों में कम से कम10 हजार से 17 हजार के बिच शादियां होने की संभावना है। 15 फरवरी के बाद से शादियों का मुहूर्त कम हो जाएगा। मार्च में भी काफी चुनिंदा शादियों के मुहूर्त हैं। उसके बाद से अप्रैल में शादियां नहीं होंगी। लगातार चार बड़े मुहूर्तों के कारण से इस वक्त बाजार, बैंक्वेट हॉल-इवेंट मैनेजमेंट इंडस्ट्री, फूल बाजार में भी काफी भीड़ हो रही है। लोगों के मुताबिक गर्मियों में शादियां करवाने से काफी लोग बचते हैं, इसलिए सबसे ज्यादा शादी की डिमांड फरवरी और मार्च के मुहूर्तों की होती है।

बता दें, सबसे ज्यादा फरवरी में वैलेंटाइन डे के करीब शादी के मुहूर्तों की खास डिमांड होती है। द्वारका के एक बैंड संचालक ने बताया कि इस बार सबसे ज्यादा शादियों हो रही हैं। बुकिंग में लगभग 20 से 30 प्रतिशत बैंड की डिमांड बड़ी है। साथ ही उनका 40 लोगों का ग्रुप है। और एक शादी में आठ से दस लोग जाया करते हैं।

दिल्ली कम्युनिटी वेलफेयर बैंक्वेट असोसिएशन के प्रेजिडेंट ने भी बताया कि 12 से 15 फरवरी तक शादियों के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग हैं। काफी जगहों में तो सुबह और शाम दोनों वक्त की बुकिंग फुल हैं। फरवरी में होने वाली सभी शादियों में सजावट के लिए फूलों की वेरायटी बहुत होती है, इसलिए रंग बिरंगे फूलों की भी इस बार काफी डिमांड है।

इतना ही नहीं शादियों के वक्त लोगो को जाम की समस्या भी लोगों को झेलनी पड़ेगी। शादियों के चलते द्वारका, एसपी मार्ग, कापसहेड़ा, जनकपुरी आदि पर बैंक्वेट हॉल ज्यादा होने की वजह से जाम की दिक्क्त देखने को मिलती है। ऐसे में जाम के कारण से लोगों को परेशानी हो सकती है।

Accherishtey
यह भी पढ़ें: Today Vegetable Prices 11 February: दिल्ली की सब्जी मंडी में बढ़े सब्जियों के दा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button