
आप को बता दें महिला पहलवान के पिता ने ये कहा कि उनकी बेटी ने किसी भी दबाव में अपना बयान नहीं बदला है। और उन्होंने ये भी कहा की हमें जो करना था वो हमने कर दिया है। और हमारे परिवार को कोई भी धमकी मिलने के दावे में कोई भी सच्चाई नहीं है। और साथ ही उन्होंने साक्षी मलिक से अपने सभी बयान को स्पष्ट करने की भी एक मांग की है।
आप को बता दें भाजपा सांसद में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक यौन शोषण का ये आरोप लगाने के बाद और बयान बदलने वाली इस नाबालिग महिला पहलवान के पिता ने रविवार को ये कहा कि उनके परिवार को किसी भी तरह की कोई भी धमकियां नहीं मिली हैं। और उनकी बेटी ने किसी भी दबाव में अपना ये बयान नहीं बदला है।
और उन्होंने कहा हमें जो भी करना था वो हमने कर दिया है। साथ ही हमारे परिवार को किसी भी तरह की धमकी मिलने के दावे में कोई भी सच्चाई नहीं है। साथ ही उन्होंने साक्षी मलिक से भी अपने सभी बयानो को अच्छे से स्पष्ट करने की भी एक मांग की है।
साथ ही एक दिन पहले भी साक्षी मलिक ने ये दावा किया था कि इस नाबालिग महिला पहलवान ने भारतीय दंड संहिता की धारा पे ही 161 और 164 के तहत दो बार अपने बयान दर्ज कराए थे। लेकिन अब परिवार को लगातार मिल रही धमकियों के चलते हुए उसने अपने बयान को बदल भी लिए थे।
तीर्थ राणा ने सभी आरोपों को किया खारिज
बता दें सोनीपत के भाजपा के जिलाध्यक्ष तीरथ राणा ने भी एक वीडियो को जारी कर इन पहलवानों का इस्तेमाल करने से साक्षी के सभी आरोपों से भी इन्कार किया है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा सभी पहलवान आए और सीधे मुझसे मिले और उन्होंने हमें ये बताया कि यहाँ उनका शोषण भी किया जा रहा है। इसके बाद हमने ये कहा कि हम हमारी सभी बहनों और बेटियों के साथ में हैं।
साक्षी मलिक को अब कांग्रेस में दिखा इसका समाधान : बबीता
इस पुरे मामले में बबीता फोगाट ने भी ये कहा है कि उन्होंने बार-बार इन पहलवानों को सलाह दी थी कि वह प्रधानमंत्री या गृह मंत्री से ही मिलकर उनके सामने अपनी सारी समस्या रखें, लेकिन इन पहलवानों को अपना समाधान दीपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस और प्रियंका गांधी में ही दिखा। अब समय यह भी आ गया है कि आपको आपकी वास्तविक मंशा भी बता देनी चाहिए क्योंकि अब सारी जनता आपसे सब सवाल पूछ रही है।
यह भी पढ़ें: TATA कर रही इस SUV के फेसलिफ्ट वर्जन को लाने की पूरी तैयारी, जानें इसकी खूबियां