
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आए दिन अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में दिल्ली के संगम विहार से एक दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सामने आया है.
दरअसल 20 दिसंबर रात को कुछ युवक ने मिलकर 2 लड़को को बुरी तरह पत्थर से मारकर और फिर उनके अधमरा होने पर नाले में फेंककर वहाँ से फरार हो गए.
जानकारी के मुताबिक, दोनों लड़को की पहंचान पंकज और जतिन के रूप में हुई है. वह दोनों उस देर रात अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे.
आपको बता दें, उसी वक्त कुछ लड़को ने उन्हें लूटपाट के इरादे से रोका, लेकिन उनका विरोध करने पर उन्हें पीटना शुरू कर दिया.
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि 3000 रुपये की लूटपाट के लिए आरोपियों ने दो लड़कों को घात लगाकर रोका और फिर विरोध करने पर पत्थरों से बुरी तरह हमला किया.
ग़ौरतलब है कि, सीसीटीवी फुटेज आने क बाद पुलिस ने आरोपी रमजान को गिरफ्तार कर लिया और वह संगम विहार इलाके का ही रहना वाला है, अन्य साथियों को भी पुलिस तलाश रही है.
ये भी पढ़े: दिल्ली: शादीशुदा महिला से दुष्कर्म, आरोपी ने अश्लील वीडियो इंटरनेट पर किया वायरल