
एमसीडी चुनाव के लिए राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली में कई स्थानों पर रोड शो किया और इस दौरान लगभग 12 विधायकों और करीब 20 पार्षदों के मोबाइल चोरी हो गए। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। नॉर्थ जिला पुलिस के अनुसार सीएम अरविंद केजरीवाल की रैली में शामिल हुए कई लोगों के मोबाइल चोरी हुए हैं
और इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद जल्द एफआईआर दर्ज की गई है। उत्तरी जिला के पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कल्शी के अनुसार सीएम अरविन्द केजरीवाल की रैली में कई विधायकों और साथ ही पार्षदों के मोबाइल चोरी होने की शिकायत मिली थीं।
हालांकि विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी, पार्षद गुड्डी देवी और AAP नेता सोमनाथ भारती के सचिव ने मोबाइल चोरी के मामले में शिकायत दी थी, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए दिल्ली के मलकागंज में पहला रोड शो निकाला। इस दौरान उन्होंने भाजपा को घेरा।
केजरीवाल ने कहा कि जनता काम रोकने वालों की जगह काम करने वालों को चुनेगी। बीते सात वर्षों में भाजपा और केंद्र सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक, सीसीटीवी प्रोजेक्ट और योगशाला समेत दिल्ली सरकार के दूसरे काम को रोका है। 15 वर्ष निगम में राज करने के बाद भी भाजपा के पास गिनाने के लिए एक भी काम नहीं है, लेकिन दिल्ली सरकार ने उन सारे कामों को करके दिखाया है, जिस जिसका उन्होंने वादा किया था।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में महिला शिक्षिका की गला रेतकर हत्या, सोनीपत में मिला पति का शव