दिल्लीदिल्ली एनसीआर

अब दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर भी मिलेंगें आपको मदर डेयरी के उत्पाद, खुल गया बूथ

अब मेट्रो के बहुत से स्टेशन में दूध और प्रोडक्ट्स के कारोबार से जुड़ी कंपनी मदर डेयरी 46 मेट्रो स्टेशनों पर अपने काउंटर खोलने जा रही है

दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालो के लिए एक अच्छी खबर सामने ये है जहां अब मेट्रो के बहुत से स्टेशन में दूध और दूध के बने प्रोडक्ट्स के कारोबार से जुड़ी कंपनी मदर डेयरी (Mother Dairy) 46 मेट्रो स्टेशनों पर अपने काउंटर खोलने जा रही है। बता दें कि मंगलवार यानि कल इनकी दिल्ली मेट्रो की येल्लो व् पिंक लाइन के INA मेट्रो स्टेशन पर MD/DMRC डॉ. विकास कुमार द्वारा मदर डेयरी के साथ फ्रूट एंड वेजिटेबल प्रा. लिमिटेड के आउटलेट का फीता काट कर उसका शुभारम्भ कर दिया है।

देखा जाये तो DMARC द्वारा उसके उपभोक्ता वस्तुओं को बेचने के लिए अब मदर डेयरी को 46 मेट्रो स्टेशनों पर जगह आवंटित की गयी है। साथ ही इस मुख्य अवसर पर DMRC के बहुत से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ श्री मनीष बंदलिश, एमडी, मदर डेयरी भी मौजूद थे।

ऐसे में देखा जाये तो मदर डेयरी उपभोक्ताओं की रोजाना और खासकर सुबह की जरूरतों को पूरा करती है। वही उपभोक्ताओं को सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ रिमोट के किसानों को सीधे बाज़ार के साथ जोड़ने का भी प्रतिबद्धता के तहत कंपनी अपने बिक्री के नेटवर्क को और भी ज्यादा मजबूत कर रहे हैं।

हालाँकि, मदर डेयरी ब्रांड के तहत वह दूध, आइसक्रीम, पनीर और घी जैसे दूध के बने उत्पादों को ज्यादा कि मैनुफैक्चरिंग, मार्केटिंग और बिक्री करती नज़र आती है। इसी के साथ ही वह धारा ब्रांड के तहत खाद्य तेल भी बेचती है और इनका एक सफल ब्रांड है जिसके तहत वह ताजे फल एवं सब्जियों, फ्रोजन सब्जियों एवं दाल आदि की बिक्री करती है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button