राजधानी में अतिक्रमण को लेकर बहुत सी शिकायते सामने आ रही है जहां लोगों को उस से दिक्कत पहुंच रही है। ऐसी ही खबर उत्तरी दिल्ली से आयी है जहां लोगों के लिए फुट पाथ पर चलने कि भी जगह नहीं छोड़ी है। जिस वजह से वहा अब सख्त कदम उठाने का प्रयास निगम द्वारा किया जा रहा है।
बता दें कि अतिक्रमण के खिलाफ बहुत से केस सामने आए है जिसको चेयरमैन, करोलबाग जोन, उत्तरी दिल्ली नगर निगम तेजराम फौर द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है कि इन जगह पर करवाई पहले भी हो रखी है लेकिन फिरसे इस पर करवाई कि जा रही है जिस वजह से अभी इस समय करोल बाग में यह अतिक्रमण के खिलाफ काम चल रहा है और जल्द यहां पर अभियान चलाया जाएगा।
दरअसल, इस से खिलाफ लोगों ने अपनी बात भी रखी है जिसमे पिंकी बताती हैं कि ‘ में लक्ष्मी नगर से आई और गफ्फार मार्केट जा रही थी और फुटपाथ तो छोड़िये सड़क ही अतिक्रमण की जद में है। तीन-तीन लाइन मोटरसाइकिल सड़क पर खड़ी है। भला ऐसे में अब कोई सड़क पर कैसे चल पाएगा। दिल्ली में जगह-जगह अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने की बात हो रही है तो यहां पर भी बुलडोजर चलाया जाना चाहिए। ‘
साथ ही अन्य राजीव का कहना है कि ‘ थोड़ी दूर ही चल पाते हैं, तब तक कोई वाहन पीछे से हार्न दे देता है। इस वजह से साइड होकर वाहन को रास्ता देना पड़ता है, जबकि सड़क इतनी चौड़ी है कि अगर यह साफ रहे तो लोगों को कोई दिक्कत न हो। ‘
यह भी पढ़े: एक बार फिर राजधानी में चलेगा बुलडोजर, प्रशासन ने की 12 जगहों की पहचान