
राजधानी दिल्ली के सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री नानक देवजी के 553 वें प्रकाश गुरुपर्व के अवसर पर पालकी में सजाए गए श्री गुरु ग्रंथ साहिब की उपस्थिति में आज बाजारों में से नगर कीर्तन निकाले जाएंगे। नगर कीर्तन भाई मतिदास चौक, गुरुद्वारा सीसगंज साहिब चांदनी चौक से सुबह 9.00 बजे शुरू होकर गुरुद्वारा नानक प्याऊ, जीटी करनाल रोड पर रात को 10.00 बजे तक ख़तम होगा। नगर कीर्तन में हजारों की संख्या में श्रृद्वालु, बैंड , घुड़सवार निहंग, स्कूली बच्चे, कीर्तन जत्थे जैसे बहुत से लोग पैदल होंगे।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने इस पुरे मामले में एक एडवाइजरी लागू की है। बता दें कि नगर कीर्तन गुरुद्वारा सीस गंज साहिब, चांदनी चौक, फतेहपुरी, खारी बावली, कुतुब रोड चौक, आजाद मार्केट, रोशनारा रोड, घंटा घर तथा शक्ति नगर चौक से गुजरते हुए गुरुद्वारा नानक प्याऊ साहिब पर जाएगा।
आज गुरुपर्व के इस पवन पर्व पर नगर कीर्तन के चलते इन सभी स्थानों से जैसे सुभाष मार्ग, लाल किला क्रॉसिंग, बर्फ खाना चौक, मोरी गेट चौक, टाउन हॉल, बोलिवर रोड, मोरी गेट, अजमेरी गेट, नगिया पार्क, घंटा घर रोशनारा रोड गोलचक्कर, डीसीएम चौक,आजाद मार्केट चौक, रूप नगर चौक, रोहतक रोड, रानी झांसी रोड, जीटी रोड अशोक विहार फ्लाईओवर,न्यू रोहतक रोड, रोहतक रोड और फैज रोड से पर बेहद जाम रहेगा।
यह भी पढ़ें: भारत में इन 4 धांसू कारों के आने वाले हैं सीएनजी मॉडल, इस साल होंगी लॉन्च