
दिल्ली की सब्जी मंडी इलाके से एक खतरनाक मामला सामने आया है बता दें कि रविवार रात एक युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाले 2 भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद दोनों भाइयों की पास के ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहाँ उसके छोटे भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि बड़े भाई को इलाज के लिए AIIMS में रेफेर कर दिया गया हैं
बता दें कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच की जिसके बाद पुलिस ने सोमवार के दिन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि मृतक की पहचान प्रिंस (20) के रूप में हुई है। वह अपने बड़े भाई मिहिर, पिता राज सिंह, बहन और माँ के साथ सब्ज़ी मंडी में रहता था.
जानकारी के मुताबिक जिसने दोनों को घायल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया था वह उनके चचेरे भाई नितेश है नितेश ने पुलिस को यह भी बताया कि दोनों भाइयों पर पड़ोस में रहने वाले सिदार्थ ने चाकू से हमला किया है
पुलिस को जाँच के दौरान घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज मिला। जिसमे पूरी घटना कैद हुई है फुटेज में देखा गया कि कुछ देर तक दोनों भाइयों से कहासुनी होती रही और फिर आरोपी ने चाकू निकलकर दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। फ़िलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़े: इंडिया में भी ले सकेंगे किराये पर वाहन, चोरी करने की कोशिश की तो हो जाएगी लॉक