दिल्लीदिल्ली एनसीआर

राजधानी में दौड़ेगी नई 3980 लो फ्लोर AC इलेक्ट्रिक बसें, जारी हुआ टेंडर

CESL ने दो चरणों में सरकार के लिए 3,980 इलेक्ट्रिक बसों के लिए नया टेंडर जारी कर दिया है, दूसरे चरण के तहत 2400 बसों के लिए टेंडर किया गया है

दिल्ली में लोगों की सुविधा के लिए नई सुविधाएं लायी जा रही है और ऐसे में दिल्ली परिवहन निगम के बेड़े में 3980 लो फ्लोर AC इलेक्ट्रिक बसें और शामिल की जाएंगी जिनमे 12 मीटर की 1900 जबकि नौ मीटर की 2080 बसें होने वाली है। जानिए पूरी खबर

बता दें कि सरकार द्वारा चलाने वाली ये बसें दो साल में दिल्ली की सड़कों पर चलने लगेंगी और पहली बार इन छोटी इलेक्ट्रिक बसों के सड़कों पर उतरने के बाद से ही कॉलोनियों के नजदीक भी यात्रियों को बस की सुविधा मिलने पायेगी। वही इससे जाम भी कम लगेगा और यात्रियों को अंतिम छोर तक पहुंचने के लिए भी दूसरे परिवहन विकल्प नहीं अपनाना पड़ेगा।

ऐसे में कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (CESL) ने दो चरणों में दिल्ली सरकार के लिए 3,980 इलेक्ट्रिक बसों के लिए नया टेंडर जारी कर दिया है जो जनवरी में दूसरे चरण के तहत 2400 बसों के लिए टेंडर किया गया है और इस टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 2 वर्ष में सभी बसें सड़कों पर दौड़ना शुरू हो जाएगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी 12 मीटर की 1900 लो फ्लोर एसी इलेक्ट्रिक बसें अलग-अलग कंपनियों की होने वाली है और छोटे साइज यानी 9 मीटर की 2,080 बसों से यात्रियों को भी काफी राहत मिलने की उम्मीद है। साथ ही 12 मीटर लंबाई की बसों के लिए प्रति किलोमीटर 62.7 रुपये और वही नौ मीटर की बसों के लिए प्रति किलोमीटर 56.87 रुपये की दर से दिल्ली सरकार कंपनी को भुगतान करने वाली है।

हालाँकि, दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए यह योजना बनाई जा रही है जिसके तहत दिल्ली परिवहन निगम और क्लस्टर स्कीम के तहत बसें बेड़े में शामिल हो जाएंगी। लेकिन दिल्ली में DTC और क्लस्टर स्कीम के तहत 7,379 बसें अभी चल रही हैं और उनमे से पुरानी बसों को हटाकर नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जाने वाली हैं।

Accherishtey

ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button