दिल्ली में शरू होने वाला है नया अज़ीमगंज सराय टूटिस्ट स्पॉट, जानिए टिकट और समय
ऐसे में अब दिल्ली स्थित मुगलकाल के अज़ीमगंज सराय का पुराना वैभव को फिर से अच्छे रूप में करने के लिए काम जारी है

दिल्ली में बहुत से निर्माण किये जा रहे है जिसके चलते लोगों को सुविधाएं मिल सके। साथ ही ऐसे भी निर्माण देखे जा रहे है जहां लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता सकते है जिसके चलते अब एक नया टूरिस्ट स्पॉट जल्द खुलने जा रहा है।
बता दें कि दिल्ली में बहुत सी पीडियो से संस्कृति बसी हैं और उसकी वजह से इस राज्य में बहुत सी जगह ऐतिहासिक इमारते है जिसके चलते अब उनको फिर से पुनर्जीवित किया जा रहा है और साथ ही उसके बारे में जानकारी इखट्टा कर उसको लोगों के लिए टूरिस्ट स्पॉट बनाया जा रहा है ताकि आने वाली पीड़ी दिल्ली के बारे में अच्छे से जान सके।
ऐसे में अब दिल्ली स्थित मुगलकाल के अज़ीमगंज सराय का पुराना वैभव को फिर से अच्छे रूप में करने के लिए काम जारी है। जिसकी अनुमति देकर दिल्ली सरकार ने कहा कि काम पूरा होने के बाद यह मेमोरियल एक प्रमुख टूरिस्ट जगह के रूप में उभरेगा और लोग इसे पसंद करेंगे। साथ ही इसकी टिकट भी लगभग 10 से ₹20 प्रति एंट्री के आसपास होगी।
यहां लोग अपने परिवार और दोस्तों आएंगे तो उनके घूमने के लिए जगह, बैठने का स्थान और मुगलकालीन तरीके से बनाए जाने वाले जगह होंगे। इसके इतिहास कि बात करे तो अजीमगंज सराय 16 वीं में स्थित मुगलसराय थी जो मुख्य रूप से पुराने किले और हुमायूं के मकबरे के बीच स्थित है।
ऐसे में मनीष सिसोदिया ने बताया कि “अज़ीमगंज सराय जैसी ऐतिहासिक महत्व की इमारतें लंबे समय से उपेक्षित पड़ी हैं, जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है। लेकिन केजरीवाल सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि विशेषज्ञों और बेहतरीन शिल्प कौशल के सहयोग से हर इमारत को उसकी मूल स्थिति में संरक्षित किया जाए।”
ये भी पढ़े: अगर वाहन चलाते समय इन डिवाइस का किया इस्तेमाल तो कटेगा हज़ारो का चालान