
आप को बता दें बसों में सफर के लिए अब सभी यात्रियों को कोई भी परेशानी नहीं होगी। और किस रूट पर अब कौन सी बस जाएगी, और कहां बदलनी है और नजदीकी मेट्रो स्टेशन कौन सा है और अस्पताल व बस अड्डा, और रेलवे स्टेशन सहित अन्य यात्रियों से संबंधित कई जरूरी जानकारियां भी आसानी से अब मिल सकेगी।
दरअसल, अब दिल्ली मेट्रो के सहयोग से सभी अत्याधुनिक अन्य सुविधाओं से युक्त दिल्ली के कम से कम 2000 बस क्यू शेल्टर (बीक्यूएस) पर अब ये रूट मैप लगाए जाएंगे। साथ ही परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने भी बुधवार को ITO स्थित बस स्टॉप पर ये लगाए गए है। बता दें अत्याधुनिक बस रूट से इस नेविगेशन मैप का अब शुभारंभ किया।
और इस योजना पर लगभग 27 करोड़ रुपये खर्च भी होंगे। बता दें परिवहन मंत्री ने ये भी कहा कि सभी यात्रियों को अक्सर यह भी भ्रम होता है कि कौन सी बस अब कहां पर जाएगी। और ये परेशानी उस वक्त और भी बढ़ जाती है जब सफर के दौरान उन्हें अपनी बस बदलनी होती।
अब आप को इस बीक्यूएस में लगे नए रूट के मैप से बसों के रूट और गंतव्य सहित कई अन्य जानकारियां भी यात्रियों को मिल सकेंगी। ये रूट मैप हिंदी और अंग्रेजी में ही लगाए जाएंगे, ताकि सभी यात्री इसको आसानी से पढ़ सकें।
यह भी पढ़ें: युवक ने घर में घुसकर युवती को मारी गोली, खुद ने उठाया ऐसा कदम