मेट्रो से सफर करने वालों के लिए नए नियम जारी, नहीं तो जेब हो जाएगी ढीली
राजधानी दिल्ली में आए-दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है. रोज के 400 से ज्यादा केस आ रहे हैं, इसके बाद भी लोग मास्क लगाने

राजधानी दिल्ली में आए-दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है. रोज के 400 से ज्यादा केस आ रहे हैं, इसके बाद भी लोग मास्क लगाने को लेकर काफी लापरवाही करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मेट्रो में सफर के दौरान मास्क नहीं पहनने पर पिछले डेढ़ माह में 5856 यात्रियों के चालन काटे गए हैं.
आपको बता दें कि, दिल्ली मेट्रो रेल निगम का कहना है कि मेट्रो में मास्क पहनने के लिए बेहद समय से यात्रियों को प्रेरित किया जा रहा है. बगैर मास्क के पहुंचने वाले यात्रियों को अब स्टेशन पर सुरक्षा कर्मी प्रवेश नहीं देते.
मेट्रो में मास्क का पालन न करने पर 14 जुलाई तक 2190 यात्रियों से जुर्माना किया जा चुका है. अब मेट्रो में मास्क ना पहने 200 रूपये का जुर्माना देना होगा. दिल्ली में कल कोरोना के 491 नए मामले आए और 605 मरीज ठीक हुए. सक्रिय मरीजों की संख्या को कम कर दो हजार से भी कम हो गई है. वहीं, 24 घंटे में कोरोना से दो मरीजों की मौत हो गई.
यह भी पढ़े: पुरानी गाड़ी वालों की बले-बले, दोबारा रजिस्ट्रेशन करा चला सकेंगे पुरानी गाड़ी