कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक की पत्नी मधु लिलोठिया की सड़क हादसे में मौत
घटना सोमवार सुबह की है, जब कांग्रेस के पूर्व विधायक की पत्नी बलेनो कार से कहीं जा रही थी। कश्मीरी गेट इलाके में उसकी कार को एक एसयूवी ने जोरदार टक्कर मार दी।

उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में एक एसयूवी ने कांग्रेस नेता राजेश लिलोठिया की पत्नी मधु लिलोठिया की कार को टक्कर मार दी। हादसे में घायल मधु लिलोठिया को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया हैं।
घटना सोमवार सुबह की है, जब कांग्रेस के पूर्व विधायक की पत्नी बलेनो कार से कहीं जा रही थी। कश्मीरी गेट इलाके में उसकी कार को एक एसयूवी ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद एसयूवी चालक वहां से फरार हो गया। यह हादसा करीब छह बजे की है। सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने विधायक की पत्नी मधु लिलोठिया को अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।
डीसीपी सागर सिंह कलसी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि मधु लिलोठिया (55) की कार में साइड से टक्कर हुई है। घटना के तुरंत बाद आरोपी एसयूवी चालक घटनास्थल से भाग गया था।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा की मदद से आरोपी कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम जैनुल बताया जा रहा हैं और पुलिस ने उसे सलीमपुर से गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़े: DU के सिलेबस विवाद के बीच, आइये जानते हैं अल्लामा इकबाल को