नार्थ दिल्ली

दिल्ली के मुखर्जी नगर में इस बार गर्ल्स PG में लगी आग, 35 छात्राओं को निकाला गया सुरक्षित

दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने इस बारे में बताया कि मुखर्जी नगर इलाके में एक गर्ल्स पीजी हॉस्टल में आग लगने की सूचना आई थी

अभी हाल ही में हुए मुखर्जी नगर में लगी आग के बाद अब एक और मामला सामने आया है जहां दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके के एक PG में आग लगने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार मुखर्जी नगर स्थित एक गर्ल्स पीजी हॉस्टल में आग लगी है और वहां उसके बाद दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं है। बता दें कि शाम 7 बजकर 46 मिनट पर दमकल विभाग को आग लगने की सूचना वहां से मिली थी और इसके बाद दमकल विभाग की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक आग पर अभी काबू पा लिया गया है।

वही दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने इस बारे में बताया कि मुखर्जी नगर इलाके में एक गर्ल्स पीजी हॉस्टल में आग लगने की सूचना आई थी और उसके बाद दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद हो गयी थी। साथ ही इमारत में 35 लड़कियां मौजूद है और ताजा जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग में अब सभी लड़कियां सुरक्षित हैं और दूसरी तरफ वहीं फायर डिपार्टमेंट द्वारा आग पर अब काबू पा लिया गया है और 5 लड़कियों को रेस्क्यू कराया गया हैं। बिल्डिंग में अब सर्च ऑपरेशन चलाया जाने की भी अब पूरी खबर सामने आ रही है।

बता दें कि इस घटना पर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल द्वारा भी ट्वीट कर अपना दुख जताया है जहां इसके अलावा सीएम द्वारा पीजी में मौजूद बच्चों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालने के निर्देश भी दिए हैं। आगे सीएम ने कहा कि- ‘मुखर्जी नगर इलाके के PG में आग लगने की ये घटना बेहद दुखद है और अब जिला प्रशासन और दमकल विभाग को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द पीजी में मौजूद बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालें और मैं लगातार इस पर नज़र बनाए हूँ।’

हालाँकि, देखा यही जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों में दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके से कई आग लगने की घटना सामने आई है और मुखर्जी नगर में संस्कृति कोचिंग सेंटर में भी कुछ समय पहले आग लगने की घटना ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया था। साथ ही कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्रों ने छत से कूदकर अपनी जान बचाई थी और इसके साथ ही 11 दमकल की गाड़ियां भी वहां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची थी।

Accherishtey

ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Back to top button