अब सीधा WhatsApp से करें Delhi Metro का टिकट बुक, ये है आसान स्टेप्स
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) द्वारा नई वॉट्सऐप सेवा के साथ यूजर्स लोकप्रिय मेसेजिंग ऐप के जरिए फटाफट टिकट और जल्दी बुक कर सकते हैं

दिल्ली में बहुत से लोग है जो मेट्रो में सफर करते है और लोग इसके लिए टिकट खरीदते दीखते है जिसमे उनका समय बर्बाद होता है और लाइन में लगना पड़ता है। लेकिन अब इससे जुडी खबर सामने आयी है जहां अब WhatsApp के जरिए एक QR-आधारित टिकटिंग सेवा की घोषणा की है, जिसके साथ वॉट्सऐप यूजर्स को लंबी-लंबी लाइनों में लगकर टोकन नहीं खरीदना होगा।
बता दे की दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) द्वारा नई वॉट्सऐप सेवा के साथ यूजर्स लोकप्रिय मेसेजिंग ऐप के जरिए फटाफट टिकट और जल्दी बुक कर सकते हैं और इस सुविधा के बाद उन्हें लाइन में लगने वाले वक्त और मेहनत दोनों से छुट्टी मिल जाएगी। वही DMRC की ओर से लागू किया गया ये नया टिकटिंग सिस्टम सभी मेट्रो लाइन्स पर अभी लागू नहीं है।
मगर यह सुविधा अभी तक बस एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए ही उपलब्ध हुई है और एजेंसी ने एक ट्वीट के जरिए इस खबर के बारे में जानकारी दी है और बताया है की अब यात्री इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से चुनिंदा मेट्रो स्टेशंस तक बिना मेट्रो कार्ड टोकन्स लिए अपना पूरा सफर शुरू कर सकते हैं।
ऐसे करे टिकट बुक
- सबसे पहले आपको DMRC के चैटबॉट का वॉट्सऐप नंबर जो की है 9650855800 पर अपने फोन में सेव करना होगा।
- उसके बाद आपको इसी Whatsapp नंबर पर ‘Hi’ लिखकर उनको मेसेज सेंड करना होगा और उसके बाद आप अपनी भाषा का चुनाव कर सकेंगे।
- वही Buy Ticket विकल्प चुनने और आपको सोर्स और डेस्टिनेशन स्टेशन चुनना होगा।
- ऐसे में स्क्रीन पर दिखाए गए निर्देशों के साथ आप इसे बुकिंग के बाद आपको भुगतान के कई तरीकों में से एक को चुनना होता और पेमेंट करना होगा।
- आखिर में पेमेंट होते ही उसी वॉट्सऐप चैट में आपको आपकी टिकट का QR कोड आ जाएगा, जिसे मेट्रो के AFC गेट्स पर लगाए गए स्कैनर्स पर आप स्कैन करते हुए अपनी यात्रा शुरू कर सकते है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण