राजधानी दिल्ली में काफी सड़कों पर अंधेरा रहता है और अंधेरा रहने से दिल्ली के लोग सफर के दौरान खुद को असुरक्षित महसूस करते है। बता दे की दिल्ली ट्रैफिक पुलिस व पीसीआर के बुधवार रात को किये सर्वे में यह सामने आया की राजधानी दिल्ली में 126 km के दायरे के अंदर 143 प्रमुख मार्गों व स्थानों पर कुल 1116 स्ट्रीट लाइटें खराब मिली थीं।
साथ ही इस बात का भी खुलासा हुआ की कुछ स्ट्रीट लाइट तो एक माह से ही खराब हैं। अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को राजधानी में महिलाओं के लिए सुरक्षा बढ़ाने के लिए उपराज्यपाल ने आदेश दिए हैं, इसलिए दिल्ली पुलिस इसी तरह के सर्वे आगे भी करती रहेगी। महिलाओं की सुरक्षा के मामले को लेकर दिल्ली में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गुरुवार को एक बैठक में नगर निगम, एनडीएमसी और साथ ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को काफी खरी-खोटी सुनाते हुए उनको खूब फटकार लगाई है।
बता दे की उपराज्यपाल ने यह सख्त आदेश दिया है कि राजधानी में सभी स्थानों पर रात में स्ट्रीट लाइटें जरूर जलनी चाहिए। अगर दिल्ली के जिस इलाके में भी स्ट्रीट लाइटें नहीं जलेंगी तो वहाँ के अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।
इसके साथ ही दिल्ली में निगम व एनडीएमसी ने अपने अपने इलाके में सभी स्ट्रीट लाइट में एक APP लगा रखा है। इस एप से स्ट्रीट लाइट के खराब होने की तुरंत जानकारी मिल जाती हैं। लेकिन पीडब्ल्यूडी ने अपने किसी भी इलाके में स्ट्रीट लाइटों में यह एप नहीं लगा रखा था, जिस वजह से दिल्ली के उपराज्यपाल ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को काफी ज्यादा फटकार लगाई।
ये भी पढ़े: कई साल से पांच लड़के नाबालिग बच्चे का कर रहे थे शोषण, मामला दर्ज