दिल्लीदिल्ली एनसीआर

अब दिल्ली पुलिस रहेगी रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट पेट्रोलिंग में तैनात

अब दिल्ली पुलिस आयुक्त ने आदेश दिया है कि पुलिसकर्मी अब रात में 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट पेट्रोलिंग करना शुरू होंगे

कंझावला कांड ने पूरे दिल्ली को हिला कर रख दिया है जिसके बाद सभी अब सब सतर्कता से चलते नज़र आते है। इतना ही नहीं इसके बाद पुलिस की खराब हुई छवि को पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ठीक करने की कोशिश में अब जुट चुके हैं। वही बाहरी दिल्ली में रात के समय अंजलि को 13 Km तक घसीटा गया था लेकिन पुलिस को भनक भी नहीं लगी थी, जबकि रूट पर पांच PCR और पिकेट तैनात थी। ऐसे में अब दिल्ली पुलिस आयुक्त ने आदेश दिया है कि पुलिसकर्मी अब रात में 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट पेट्रोलिंग करना शुरू होंगे और हर पिकेट पर तीन पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

बता दें कि पुलिसकर्मियों की सतर्कता तो इस दौरान चेक करने के लिए नाइट ऑफिसर की ओर से टेस्ट कॉल की जाएंगी और साथ ही नाइट पेट्रोलिंग की चेकिंग का ब्योरा हर बार रजिस्टर में दर्ज होगा। पुलिस द्वारा 31 जनवरी को सर्कुलर (नंबर-4) जारी कर आदेश में बताया है कि पुलिसकर्मी नाइट पेट्रोलिंग करने वाले है। वही हर पुलिस स्टेशन में होमगार्ड व पुलिस मित्र की इस दौरान सहायता ली जाएगी जहां बॉर्डर, स्थायी पिकेट, मोबाइल पेट्रोलिंग व फुट पेट्रोलिंग भी होती दिखेगी।

ऐसे में वायरलेस सेट, छोटे हथियार व वाहन रजिस्टर नाइट पेट्रोलिंग में तैनात पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के लिए दिए जाने वाले है और थाना इलाके में बनी हर एक पिकेट पर तीन पुलिसकर्मी तैनात होंगे। पिकेट पर तैनात एक पुलिसकर्मी के पास लंबी दूरी तक वार करने वाला हथियार आवश्यक होगा। इतना ही नहीं सुविधा के हिसाब से अपनी पोजिशन लेकर तैनात रहेगा। ऐसे में पिकेट पर तैनात दूसरा पुलिसकर्मी गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग अच्छी तरह चेकिंग करेगा और तीसरा पुलिसकर्मी चेक किए गए वाहनों का ब्योरा रजिस्टर में दर्ज करते रहेगा।

चेक करने के लिए टेस्ट कॉल दी जाएंगी

हालाँकि, पुलिस आयुक्त द्वारा सख्त आदेश दिए हैं कि रात में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों की अब और सतर्कता को चेक करने के लिए नाइट जीओ की ओर से टेस्ट कॉल भी दी जाएंगी जिसमे MVP स्टाफ, एमरजेंसी अफसर व चेकिंग स्टाफ शामिल है। साथ ही नाइट पर्यवेक्षक की ओर से ब्लैक रोज व रेड अलर्ट अभियान समय-समय पर चलता रहेगा और सभी नाइट जीओ नाइट चेकिंग रिपोर्ट भरेंगे।

Accherishtey

ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button