दिल्ली में ट्रैफिक के नियमो में सकती दिखाते हुए अब नए नियम लागू हो रखे है साथ ही पूरी कोशिश की जा रही है कि सड़को पर नियमो का उल्लंघन करने वाले लोगों को पकड़ा जा सके ताकि वह यह गलती फिर से न कर सके। इसी के चलते अब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से बचना और भी मुश्किल हो गया है जहां अब मैनेजमेंट द्वारा और भी बॉडी कैमरों का प्रबंध शुरू होने वाला है।
बता दें कि दिल्ली में ट्रैफिक के नियमो का ज्यादा उल्लंघन हो रहा है जिसके चलते ट्रैफिक मैनेजमेंट ने मंगलवार को यह जानकारी दी है कि अब बॉडी कैमरों का लेटेस्ट वर्ज़न खरीदने की योजना बना रही है। अधिकारियो का कहना है कि ट्रैफिक यूनिट में पहले से ही 400 से अधिक बॉडी कैमरे उपलब्ध हैं और विभाग को ऐसे लगभग दो हज़ार और उपकरणों की आवश्यकता है।
एक अधिकारी ने बोला कि ”खरीद प्रक्रिया प्रारंभिक चरण में है, हम समय आने पर बॉडी कैमरा के उपयोग को बढ़ाएंगे। हम ऐसे उपकरण प्राप्त करने का भी प्रयास कर रहे हैं, जिससे हम शहर के किसी भी हिस्से में यातायात की स्थिति का सजीव प्रसारण देख सकें. हमने ऐसे उपकरणों के लिए भी निविदाएं आमंत्रित की हैं जो मुख्यालय को तुरंत जीवंत जानकारी प्रदान कर सकें।”
क्या होता है बॉडी कैम
ट्रेफिक पुलिस पूरी तरह से सतर्क रहने के लिए बॉडी कैमरा लगाती है। बॉडी कैम एक छोटा कैमरा डिवाइस होती है जो रेडियो की तरह की पुलिसकर्मी अपने साथ रख सकते हैं। ये वर्दी पर ऐसे सैट किया जाता है कि उसके सामने होने वाली हर हरकत उसमें कैद होती है। साथ ही इस कैमरे में दोनों ऑप्शन होते हैं, ये घटना को रिकॉर्ड कर सकता है और इसका लाइव फीड भी ये पुलिस मुख्यालय या कनेक्टेड किसी भी मोबाइल या कंप्यूटर पर दे सकता है।
इसके फायदे
इसको इस्तेमाल करने से पुलिस का काम आसान हो जाता है क्योकि जहां उनकी नज़र नहीं जा पाती वहा यह कैमरा रिकॉर्ड कर लेता है। साथ ही इसमें अपराध कर या फिर कानून तोड़ कर पुलिस को चकमा नहीं दिया जा सकता क्योकि अपराधी की पूरी हरकत पुलिस के बॉडी कैम में रिकॉर्ड हो जाएगी। इतना ही नहीं इससे लोगों को भी फायदा होगा जहां किसी भी पुलिसकर्मी के गलत व्यवहार या फिर कानून का गलत इस्तेमाल करने पर वे भी इसकी शिकायत सबूत के साथ कर सकेंगे।
ये भी पढ़े: वाहन में लगी है ये चीज़े तो भरना पड़ेगा 10 हज़ार का चालान, जानिए नए नियम