अकसर लोग काम काज और किसी तनाव की वजह से स्ट्रेस और डिप्रेशन का शिकार हो जाते है लेकिन अब ऐसे लोगों के लिए एक बड़ी खबर आई है. बता दें पहली बार रिसर्चर्स ने एक ऐसा ब्लड टेस्ट तैयार किया है जिसके द्वारा इस बात का पता लगाया जा सकता है कि, किस व्यक्ति को डिप्रेशन है.
यह ब्लड टेस्ट अमेरिका के इंडिआना यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन ने लॉन्च किया है, इसे लेकर इस टेस्ट की देख रेख कर रहे सायकायट्रिस्ट और जेनेटिसिस्ट डॉ. अलेक्जेंडर निकुलेस्कु ने कहा है, हमारी स्टडी से पता चलता है कि डिप्रेशन और बाईपोलर डिस्ऑर्डर का पता अब ब्लड टेस्ट के ज़रिए लगाना मुमकिन है.
इससे इन दोनों तरह की समस्याओं से जूझ रहे मरीज़ों में फर्क किया जा सकेगा और उनकी बीमारी के आधार पर उन्हें सही दवाएं दी जा सकेगी. डॉ. निकुलेस्कु ने कहा कि, इस टेस्ट की वज़ह से अब सालों तक चलने वाले ट्रायल एंड एरर का दौर ख़त्म हो जाएगा.
कई बार बीमारी का सही ईलाज न मिलने के कारण मरीज़ को कई तरह की दवाईयां दी जाती है. वहीं दवाओं के दुष्प्रभाव होने के कारण मरीज़ो को अस्पताल में भर्ती रहना पड़ता है. क्योंकि ये एक सामान्य डिस्ऑर्डर है, और अब इसका सही तरीके से पता लगा कर सही इलाज किया जा सकेगा.
ये भी पढ़े : इन योगासनों से आप अपनी Sex Life को बना सकते है बेहतर