अब हर मेट्रो स्टेशन के बाहर मिलेगा ई-कार चार्जिंग स्टेशन, बस लगेंगे इतने रूपये
ई - वाहनों को बढ़ावा देने के लिए 500 चार्जिंग प्वाइंट वाले 100 नए सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन चालू हो जाएंगे, इसमें 71 मेट्रो स्टेशनों पर होंगे

दिल्ली सरकार द्वारा पूरी कोशिश की जा रही है कि इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जाए। इसका मुख्या कारण यही है कि पेट्रोल – डीज़ल और CNG की गाड़ियों से प्रदूषण खत्म नहीं होगा, जिससे छुटकारा पाने के लिए ई – वाहनों को लाया गया ताकि प्रदूषण का दर कम हो और दिल्ली के लोग चैन की सास ले सके। इसी के चलते सरकार अब हर जगह चार्जिंग स्टेशन लगा रही है जिसके बाद लोगों को आगे किसी भी दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
बता दें कि ई – वाहनों को बढ़ावा देने के लिए 500 चार्जिंग प्वाइंट वाले 100 नए सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन चालू हो जाएंगे, इसमें 71 मेट्रो स्टेशनों पर होंगे। साथ ही सबसे अच्छी खबर यह है कि वाहन को चार्ज करने की कीमत सिर्फ 2 रुपये प्रति यूनिट होगी। हालाँकि, बात करे चार्जिंग स्थानों की तो इन 100 स्थानों को एक वैज्ञानिक सर्वे के आधार पर चुना गया है। जिसके लिए सरकार ने पीपीपी माडल को अपनाया है जिसमे चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करा जायेगा।
ऐसे में अभी की बात करे तो शहर में लगभग 400 चार्जिंग प्वाइंट मौजूद हैं और इनकी प्रमुखता सरकारी और निजी कंपनियों के पास है। जिसमे से अभी और 500 चार्जिंग प्वाइंट के साथ संख्या सितंबर में दोगुनी से अधिक की जाएगी। इतना ही नहीं दिल्ली में 79 बैटरी Swapping स्टेशन हैं, जिनमें 274 स्वैपिंग डाक हैं।
किस जिले में बनेंगे चार्जिंग स्टेशन
- उत्तर-पश्चिमी – 22
- दक्षिण – 19
- दक्षिण-पश्चिमी – 15
- पश्चिमी – 18
- पूर्वी – 8
- नई दिल्ली – 4
- उत्तरी – 5
- उत्तर-पूर्वी – 9
यह भी पढ़े: दिल्ली में शुरू हुआ नया अंडर ब्रिज, 5 इलाको में जाने के लिए 4 लेन होगी सड़क