अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम
इस स्कीम में घर पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलने वाले है और इसके अलावा DDA ने कई प्रस्तावों को भी इस बार मंजूरी दे दी गयी है

दिल्ली में अपना घर होना तकरीबन सभी का सपना होता है और ऐसे में अगर आप भी अपने लिए घर की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर सामने आयी है जहां दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा कल यानि बुधवार को 5000 फ्लैटों के लिए स्कीम जारी की है।
बता दें कि इस स्कीम में घर पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलने वाले है और इसके अलावा DDA ने कई प्रस्तावों को भी इस बार मंजूरी दे दी गयी है जिनमे सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट के रेडेवेलोप्मेन्ट के लिए स्वामियों/आवंटियों को पैकेज की सुविधा देने का निर्णय भी शामिल हो गया हैं।
साथ ही इसके अलावा इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के चलतए दूसरे जेजे क्लस्टरों को भी शामिल करने और फाइव लेन टोल प्लाजा के निर्माण के लिए भी भूमि-उपयोग में परिवर्तन किया गया है जहां उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में बैठक में DDA की कई योजनाओं को मंजूरी दी गई।
वही इस मौके पर खुद उपराज्यपाल द्वारा बताया गया कि DDA पहली बार FCFS योजना के तहत रोहिणी, नरेला, सिरसपुर और लोकनायकपुरम में LIG और EWS फ्लैटों के अलावा द्वारका और नरेला में MIG फ्लैटों और जसोला में HIG फ्लैटों का भी ऑफर प्रदान क्र रही है।
हालाँकि, ऑटोरिटी द्वारा सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट के allottees/owners के अनुरोध की जांच करने के बाद बाय बैक and re-development के दो विकल्पों को मंजूरी भी मिल चुकी है। साथ ही इसके अलावा कालकाजी और जेलरवाला बाग में निर्मित फ्लैटों में योग्यता के अनुसार निकटवर्ती झुग्गी- झोपड़ी समूहों को फ्लैट आवंटित करने के प्रस्तावों को भी मंजूरी अब मिल चुकी है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण