अब पहली बार ऊपर रैपिड रेल और उसके नीचे दौड़ेगी मेट्रो, निर्माण कार्य पूरा
सरकार द्वारा बहुत से निर्माण किये जा रहे है। ऐसे में अब दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर का पुल तैयार हो गया है

दिल्ली में प्रदूषण की रोक-थाम और सड़कों से वाहनों की भीड़ कम करने के लिए अब सरकार द्वारा बहुत से निर्माण किये जा रहे है जिससे लोगों को सुविधा मिल सके। ऐसे में अब दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर का पुल तैयार हो गया है।
बता दें कि दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन के ऊपर से ही अब बने पुल से दिल्लीवासियों को ट्रैफिक की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा क्योकि यह पुल न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन के नजदीक लगभग 20 मीटर की ऊंचाई पर ही दिल्ली मेट्रो के कॉरिडोर को पार करता दिख रहा है। देखा जाए तो मेट्रो रेल के ऊपर इतनी ऊंचाई पर पहली बार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC)द्वारा पुल तैयार किया गया है। वही इंजीनियरिंग के नजरिए इसे इसे बेहद अहम माना जा रहा है।
देखा जाए तो यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए इस हिस्से के वायाडक्ट का ही एक अधिकतम निर्माण कार्य रात्रि के ही समय किया गया है। साथ ही लॉन्चिंग गेंट्री की सहायता से गर्डर के सेगमेंट्स को ही अब आपस में जोड़ने का काम किया गया और समय से भी इसका निर्माण कर लिया गया है। साथ ही इस कार्य में NCRTC को DMRC का पूरा सहयोग मिलने वाला है।
वही इसके अंतर्गत ही यात्रियों की सुगम और निर्बाध यात्रा के लिए ही एक RRTS स्टेशनों की योजनापर ही रणनीतिक रूप से इस प्रकार ही बनाई गई है कि इन्हें मौजूदा सार्वजनिक परिवहन साधनों के भी जितना करीब संभव हो उतना ही बनाया जाए और इनमें आपस में कनेक्टिविटी प्रदान भी की जाए।
ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम