अब नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से एयरपोर्ट सिर्फ 15 मिनट में, प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन
DMRC के द्वारका सेक्टर-21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन तक अब एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए विस्तार का उद्घाटन किया है।

देश मे लोगों के लिए सरकार द्वारा बहुत से निर्माण किये जा रहे है जिससे उनको सुविधाएं मिल सके। इसी बीच एक खबर सामने आयी है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अब अपने जन्मदिन के मौके पर ही उन्होंने दिल्ली के लोगों और खासकर के मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। बता दें कि उन्होंने रविवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के द्वारका सेक्टर-21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन तक अब एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए विस्तार का उद्घाटन किया है।
इसका मतलब है कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के विस्तार के साथ ही अब इस रूट पर मेट्रो 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से ची थी। साथ ही यात्री अब नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 तक सिर्फ 15 मिनट 30 सेकंड में जल्द पहुंच सकेंगे। अगर पहले कि बात करे तो ये 18 मिनट से अधिक समय लगता था। इसके साथ ही अब यात्रियों को नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक पहुंचने में लगभग भी 21 मिनट ही लगेंगे।
ऐसे में देखा जाए तो पीएम मोदी द्वारा अब दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार के ही उद्घाटन के बाद मेट्रो के निर्माण कार्यों से भी जुड़े कर्मचारियों से बातचीत की और उन्होंने उनके कार्यों को काफी सराहा और उन्होंने कर्मचारियों की बात भी सुनी। वह कार्यक्रम में भी उस समय शामिल होने के लिए मेट्रो से ही पहुंचे थे और प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे धौला कुआं मेट्रो स्टेशन से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 स्टेशन पहुंचे थे।
जन्मदिन पर मेट्रो का सफर बना यादगार
हालाँकि, अपने जन्मदिन पर ही दिल्ली मेट्रो का सफर पीएम नरेंद्र मोदी के लिए एक यादगार सफर बन गया जहां धौलाकुआं से द्वारका तक के ही सफर के दौरान PM उस समय अभिभूत दिखे जब साथ में उन्होंने यात्रा कर रही एक युवती द्वारा संस्कृत में उन्हें जन्मदिन की शुभकामना दी और इसी सफर के दौरान महिलाओं के एक समूह ने गाना गाकर पीएम को जन्मदिन की बधाई भी दी।
ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम