अब गाड़ियों के शीशे पर फिटनेस सर्टिफिकेट लगाना होगा जरूरी, वरना कटेगा चालान
मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज ने 28 फरवरी 2022 को एक ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया, जिसमें नए नियमों को लेकर जानकारी दी गई है

मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज ने 28 फरवरी 2022 को एक ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया, जिसमें नए नियमों को लेकर जानकारी दी गई है।
गाड़ियों के अगले शीशे पर अब जल्द ही फिटनेस सर्टिफिकेट और रजिस्ट्रेशन मार्क लगाना अनिवार्य हो जाएगा। वाहनों के लिए फिटनेस का प्रमाण पत्र होता है जो यह प्रमाणित करता है कि वाहन सड़कों पर चलने के लिए पूरी तरह उपयुक्त है।
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि वाहनों पर फिटनेस सर्टिफिकेट और मोटर वाहन के रजिस्ट्रेशन मार्क की वैलिडिटी को नियमों में बताए तरीके से प्रदर्शित की जाएगी।
1.सभी प्राइवेट और कमर्शियल वाहनों के लिए यह फिटनेस सर्टिफिकेट विंडशील्ड की लेफ्ट साइड पर ऊपर की तरफ लगा होना चाहिए
2. वहीं मोटरसाइकिल या दोपहिया वाहनों के लिए यह सर्टिफिकेट इनके प्रमुख और साफ दिखाई देने वाले हिस्से पर लगा होना चाहिए
3. ये फिटनेस सर्टिफिकेट एक तरह की फिटनेस प्लेट होगी जैसी गाड़ियों की नंबर प्लेट होती है. इस पर फिटनेस की एक्सपायरी डेट साफ-साफ एरियल बोल्ड स्क्रिप्ट में लिखी होनी चाहिए
4.वाहन से जुड़ी फिटनेस की यह जानकारी नीले स्टिकर पर पीले रंग से लिखी होनी चाहिए
5. नियमों के अनुसार फिटनेस सर्टिफिकेट पर तारीख-महीना-साल (DD-MM-YY) इस फॉर्मेट में लिखा होना चाहिए
इन नियमों का पालन ना करने पर जुर्माना और सजा का भी प्रावधान है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने गुरुवार को यह सूचना जारी की है।
ये भी पढ़े: Delhi MCD Election: टल सकते हैं MCD के चुनाव, पार्षदों ने उठायी ये मांग