दिल्लीदिल्ली एनसीआर

अब अगले महीने से मेट्रो यात्री कर सकेंगे नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का इस्तेमाल

ऐसे में बहुत समय से चल रही योजना को अब पूरा कर लिया गया है जहां यात्री अब नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) का जल्द इस्तेमाल कर सकेंगे

दिल्ली मेट्रो में तकरीबन सभी लोग सफर करते है। ऐसे में बहुत समय से चल रही योजना को अब पूरा कर लिया गया है जहां यात्री अब नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) का जल्द इस्तेमाल कर सकेंगे। वही अभी मेट्रो स्टेशनों के AFC गेट पर तकनीकी बदलाव का काम पूरा कर लिया गया है और पहले चरण में दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के 35% गेट पर इस सुविधा का यात्री पूरा उपयोग कर सकेंगे। उसके बाद में सभी प्रवेश और निकास गेट पर यह सुविधा मुहैया कराई जनि शुरू हो जाएगी।

बता दें कि दिल्लीवासियों के लिए सार्वजनिक परिवहन में सहूलियतें बढ़ाने के लिहाज से केंद्र की पहल पर NCMC की दिशा में काम की गई है और देखा जाये तो इसे 2022 में ही लागू किया जाना था। साथ ही दिल्ली मेट्रो के नेटवर्क में करीब 3500 एएफसी गेट हैं और अप्रैल में इसके पहले चरण में 1100 एएफसी गेट पर यात्री एनसीएमसी का इस्तेमाल करके इसका पूरा फायदा उठा सकेंगे जिसकी तैयारियां अब शुरू हो चुकी है।

ऐसे में देखा जाए तो NCMC की शुरुआत के लिए DMRC ने सभी बैंकों के साथ रुपे कार्ड के लिए समझौता कर लिया है और रुपे कार्ड का इस्तेमाल किसी भी मेट्रो स्टेशन पर आप टिकट के तौर पर कर सकते है। पहले ही एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर QR कोड स्कैन कर सफर करने की यात्रियों को सुविधा है। देखा जाए तो मोबिलिटी कार्ड की शुरुआत होने के बाद ही डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, क्यूआर कोड के अलावा मोबाइल से भी आप सीधा टिकट ले सकेंगे और इसके लिए सभी स्टेशनों पर इंतजाम किए जा रहे हैं।

बसों लिए भी दोबारा टेंडर

हालाँकि, बात करे बसों लकी तो इसमें भी एनसीएमसी लागू करने के लिए दोबारा टेंडर जारी कया गया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद फिर बसों के लिए भी एकीकृत किराया भुगतान प्रणाली की शुरुआत होनी शुरू हो जाएगी और इससे यात्रियों को मेट्रो या बस में सफर करने के लिए एक ही कार्ड चलेगा।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button