प्रदूषण के खिलाफ जंग: अब 3 दिसंबर तक चलेगा ‘रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ’ अभियान
दिल्ली में एयर पॉल्युशन को कम करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों में से एक 'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' अभियान है

राजधानी दिल्ली में एयर पॉल्युशन को कम करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों में से एक ‘रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ’ अभियान है। सूत्रों के मुताबिक जिसे और 15 दिनों के लिए बड़ा दिया गया है।
Delhi air crisis | 'Red Light On, Gaadi Off' campaign (to curb vehicle pollution) which ends on November 18 will be extended by 15 days – Second phase from November 19 to December 3: Delhi Environment Minister Gopal Rai pic.twitter.com/MS29cExkbg
— ANI (@ANI) November 16, 2021
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने मंगलवार 16 नवंबर को हुई प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि अब ‘रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ’ अभियान 3 दिसंबर तक चलेगा।
उन्होंने यह भी कहा है कि पूरे दिल्ली-एनसीआर में निर्मण कार्य और उद्योग बंद होने चाहिए। प्राइवेट और सरकारी कार्यालयों में वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) लागू हो।
ये भी पढ़े: देश के पहले समलैंगिक जज होंगे सौरभ कृपाल, विदेश से की है लॉ की पढ़ाई