Delhi में अब सड़को को साफ करेगी मशीन: CAQM ने दिया आदेश
दिल्ली दुनिया की सबसे ज्यादा प्रदूषित राजधानी मानी जाती है। इसी कारण केंद्रीय आयोग का आदेश है कि सड़क साफ करने वाली मशीनों को बढ़ाया जाए।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली दुनिया की सबसे ज्यादा प्रदूषित राजधानी मानी जाती है। बता दें कि हाल ही में जारी की गई वर्ल्ड एयर क्वालिटी इंडेक्स रिपोर्ट 2021 के मुताबिक भारत की राजधानी सबसे ज्यादा प्रदूषित है।
ऐसे में केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण दूर करने के लिए और सड़को से धूल साफ़ करने के लिए ज्यादा मशीनों को काम पर लगाने के आदेश दिए है। वही आयोग ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण कम करने के लिए उठाए गए उपायों की एक रिपोर्ट तैयार कर मई के अंत तक सबमिट करने को कहा है।
आपको बता दें कि 18,540 KM सड़को में केवल 5000 किमी सड़के ही मशीन से साफ़ होती है। जबकि दिल्ली के तीनों नगर निगम इस साल सितम्बर तक 28 सड़क पर झाड़ू लगवाने वाली मशीन को खरीदने की तैयारी में थे। केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के अनुसार 1 मशीन को सही तरीके से काम करने के लिए 5 KM प्रति घंटे के हिसाब से चलना होगा। तभी 8 घंटो में वह 40 KM कवर कर पाएगी। इस लिए सड़क पर ज्यादा मशीनों की आवश्यकता है।
बता दें कि आयोग ने एजेंसियों को सड़क किनारे को पक्का या हरित पटी बनाने का निर्देश दिया है। वही अधिकार क्षेत्र में आने वाली सड़को के गड्ढों की जांच करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा दुरुस्तीकरण का काम भी समय से पूरा करने के निर्देश दिए है।
ये भी पढ़े: दिल्ली से यूपी जाने वाली ट्रेनें हुई 2 दिन के लिए रद्द, यात्री देखे ट्रेन लिस्ट