
दिल्ली में सरकार द्वारा पूरी कोशिश कि का रही है कि स्कूलों में बच्चों को देश से सम्बंधित ज्यादा ज्ञान मिल सके और देशभक्ति से उनको जागरूक किया जाये। जिसके लिए अब दिल्ली सरकार ने स्कूलों में करिकुलम के तीन उद्देश्य देश से जुड़े हुए देना शुरू कर दिए है। जानिए पूरी खबर
बता दें कि दिल्ली में अब सरकार ने नई योजना बनाई है जहां सभी स्कूलों में बच्चों को देश के प्रति जागरूक किया जायेगा। इस करिकुलम के तीन उद्देश्य जोड़े जायेंगे जिसमे हमेशा भारत पहले, स्वतंत्रता सेनानियों को याद रखना और अपनी नागरिक जिम्मेदारियों को समझना है।
इस बारे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को देशभक्ति करिकुलम की पहली वर्षगांठ के अवसर पर त्यागराज स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में बोला जिसमे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे। इस दौरान छात्रों व शिक्षकों ने अपने अनुभवों को साझा किया।
इसी के साथ केजरीवाल ने कहा कि ‘पिछले कुछ वर्षों में सरकारी स्कूलों में तीन नए कोर्स हैप्पीनेस, आंत्रप्रिन्योरशिप और देशभक्ति कक्षाएं शुरू किए गए हैं। हैप्पीनेस क्लास में बच्चों को अच्छा इंसान और देशभक्ति कक्षा में अच्छा नागरिक बनना सिखाया जायेगा, जबकि कक्षा में बच्चों को कम से कम अपना पेट पालने लायक बनना सिखाया जाता है। दुनिया में ये तीनों कोर्स पहली बार दिल्ली में प्रयोग किए जा रहे हैं और एक दिन यहां से निकल कर ये कोर्स पूरी दुनिया में फैलेंगे।’
साथ ही ये भी बताया गया कि इस करिकुलम से सभी शिक्षक हर बच्चे में भारत को नंबर वन बनाने का विचार अवश्य भरें, जिससे कि हर बच्चा इस भाव के साथ स्कूल से निकले कि उसे भारत को नंबर एक बनाना है क्योकि 130 करोड़ लोग भारत को नंबर वन बनाने के भाव के साथ काम करने लगेंगे तो भारत को नंबर वन बनने से कोई नहीं रोक सकता।
ये भी पढ़े: दिल्ली से शिमला जाना हुआ और भी आसान, आज से शुरू हुई पहली फ्लाइट