टेकदिल्लीदिल्ली एनसीआर

अब कम होगी फोन से ठगी! कॉल में दिखे नीला और हरा बैज तो पुलिस का होगा कॉल

दिल्ली पुलिस द्वारा साइबर ठगी के ऐसे मामलों पर रोक लगाने के लिए अब ID कॉलिंग ऐप ट्रू कॉलर (Truecaller) के साथ समझौता कर लिया है

खबरों में आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जिसमें बहुत से लोग फर्जी कॉल का शिकार हो जातें है और ठग लोग खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों के साथ ठगी करते है और इसकी वारदात को अंजाम देते रहते हैं। ऐसे ही फर्जी पुलिसवालों के फोन पर धमकी देने के कई केस भी सामने आ चुके हैं और अब इसमें बहुत ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और इन्ही घटनाओं को देखते हुए अब दिल्ली पुलिस ने इन पर लगाम लगाने की तैयारी कर ली है।

बता दें कि दिल्ली पुलिस द्वारा साइबर ठगी के ऐसे मामलों पर रोक लगाने के लिए अब ID कॉलिंग ऐप ट्रू कॉलर (Truecaller) के साथ समझौता कर लिया है जहां अब अगर दिल्ली पुलिस डायरेक्ट्री सर्विसेज के किसी नंबर से कॉल आएगा तो रिसीवर के फोन पर नीला टिक मार्क और हरा बैज दिखेगा जिससे इस पर सरकारी सेवा टैग हाइलाइट होगा और पहचान हो जाया करेगी।

देखा जाए तो कोरोनाकाल के बाद साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़े हैं और इसके बाद ही दिल्ली पुलिस ने यह बड़ा कदम उठाया है। साथ ही दिल्ली के स्पेशल सीपी संजय सिंह द्वारा बताया गया कि अब लोग ज्यादा से ज्यादा डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसलिए साइबर जागरुकता बेहद जरूरी हो गयी है।

हालाँकि, ट्रू कॉलर और दिल्ली पुलिस के बीच हुए इस समझौते पर दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता DCP सुमन नलवा और ट्रूकॉलर इंडिया की प्रज्ञा मिश्रा द्वारा किये गए हस्ताक्षर और करार के दौरान दिल्ली के स्पेशल CP संजय सिंह भी मौजूद दिखे थे।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button