अब सड़क हादसों में देखने को मिलेगी कमी, जल्द ड्राइवर के लिए शुरू होगा निद्रा बैंक

सेवा भारती द्वारा संचालित निद्रा केंद्र को जल्द ही निद्रा बैंक के तौर पर सभी जगह धीरे - धीरे विकसित किया जाएगा

देश में बहुत सी नई योजनाए लोगों के लिए लायी जा रही है। ऐसे में आपने देखा होगा की रोड पर बहुत सी एक्सीडेंट की घटनाये सामने आती है। लेकिन अब इसको कम करने के लिए एक अच्छी खबर सामने ये है जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ी संस्था सेवा भारती जल्द ही निद्रा बैंक विकसित करने जा रही है।

बता दें की जानकारी के अनुसार सेवा भारती से जुड़े रमेश अग्रवाल का कहना है कि सेवा भारती द्वारा संचालित निद्रा केंद्र को जल्द ही निद्रा बैंक के तौर पर सभी जगह धीरे – धीरे विकसित किया जाएगा। जो की अभी फिलहाल देश भर में तीन निद्रा केंद्र काम कर रहे हैं जो है जयपुर-अजमेर हाइवे, न्यू बॉम्बे और कर्नाटक के हुबली में विकसित है।

वही सेवा भारती से जुड़े रमेश अग्रवाल ने साथ ही बताया कि देश भर में हर साल 1 लाख 40 हजार दुर्घटनाएं देखने को मिलती हैं जिसमे से 26 हजार दुर्घटना ड्राइवर खासतौर पर ट्रक ड्राइवर के नींद के कारण होती है। इसलिए सेवा भारती ट्रक ड्राइवरों को अब 4 घंटे की नींद पूरी करने के लिए पूरे देश में निद्रा बैंक विकसित करने जा रही है।इसके लिए सेवा भारती देशभर में 100 किलोमीटर के अंतराल पर हाईवे के किनारे ही होटल और मोटेल के साथ अनुबंध करने जा रहा है।

साथ ही इसके बारे में और जाने तो इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत ड्राइवर यहां पर अपनी 4 घंटे की नींद और खाना खा सकेंगे। इतना ही नहीं इसको लेकर सेवा भारती एक App भी विकसित करने जा रहा है। वही जहां सामान्यतया इसके लिए ट्रक ड्राइवर को ₹250 का भुगतान करना पड़ता था अब इस अनुबंध के तहत ₹60 का भुगतान मुद्रा बैंक के माध्यम से किया जाना शुरू हो जायेगा।

हालाँकि, सेवा भारती अगले 5 सालों में 6 करोड़ निद्रा बैंक की व्यवस्था करने जा रही है और एक अनुमान ये भी लगाया जा रहा है की निद्र बैंक से 5 साल में 1 लाख 11 हजार 111 दुर्घटना कम होती दिखेगी और रमेश अग्रवाल द्वारा बताया गया कि एक अनुमान के अनुसार कम से कम 4 घंटे की नींद के बाद आर्म से ट्रक ड्राइवर 380 किलोमीटर की यात्रा बिना रुके और किसी दुर्घटना के पूरा करने लगेगा।

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Exit mobile version