अब ₹2 यूनिट में कर सकेंगे अपनी गाड़ी चार्ज, दिल्ली में लगेंगे 100 EV चार्जिंग स्टेशन
दिल्ली के स्वास्थ्य और ऊर्जा मंत्री सतेंद्र जैन ने ऐलान किया है कि दिल्ली में 27 जून से 100 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन पूरी दिल्ली में शुरू हो जाएंगे

दिल्ली के स्वास्थ्य और ऊर्जा मंत्री सतेंद्र जैन ने ऐलान किया है कि दिल्ली में 27 जून से 100 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन पूरी दिल्ली में शुरू हो जाएंगे। आपको बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण से निजात पाने के लिए और ईंधन की खपत कम करने के लिए पिछले साल केजरीवाल सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पॉलिसी लेकर आई थी। इस पॉलिसी के तहत दिल्ली में हर 3 किलोमीटर पर चार्जिंग स्टेशन बनाने का प्रस्ताव था।
सतेंद्र जैन ने बताया की प्रस्ताव के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है और 12 कंपनियों ने इसमें हिस्सा लिया है उन्होंने यह भी कहा कि 8 अप्रैल को इन स्टेशन के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किये जायेंगे और पीपीपी मॉडल के तहत 27 जून तक राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 100 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।
आपको बता दें कि पहले चरण में इन 100 चार्जिंग स्टेशन में से 71 स्टेशन दिल्ली के मेट्रो परिसर में लगाए जायेंगे। इन चार्जिंग स्टेशन के लिए हाई ट्रांसमिशन बिजली की लाइन और जमीं दिल्ली सरकार ने मुहैया कराइ है।
आपको बता दें कि चार्जिंग स्टेशन पर अपनी गाड़ी चार्ज करने के लिए आपको 2 रुपए प्रति यूनिट चार्ज करना होगा। सतिंदर जैन का यह भी कहना है कि देश के किसी भी दूसरे शहर में इलेक्ट्रिक गाड़ी चार्ज करने के लिए 10 रुपए प्रति यूनिट और उससे अधिक चुकाना पड़ सकता है।
इसके अलावा सरकार इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर भरी सब्सिडी दे रही है क्योकि सरकार का कहना है कि अगले कुछ सालों में दिल्ली की सड़कों पर इलेक्ट्रिक गाड़ियां ही दौड़े।
ये भी पढ़े: दिल्ली सरकार ने 400 आंगनबाड़ी कर्मियों को नौकरी से निकाला