दिल्लीदिल्ली एनसीआर

अब इन प्रीमियम बसों में कर सकोगे पहले ही सीटें रिजर्व, WiFi की भी मिलेगी सुविधा

अब राधानी में प्रीमियम बस सर्विस शुरू करने की तैयारी की जा रही है जिसमें सफर से पहले अब यात्री सीट भी अपने लिए रिजर्व कर पाएंगे

देश की राजधानी दिल्ली में ट्रांसपोर्ट सेक्टर को एक दम वर्ल्ड क्लास बनाने की कोशिश में सरकार जुटी हुई है और दिल्ली में अब और भी ज्यादा इसकी अधिक संख्या में कार और स्कूटर होने की वजह से दिल्ली में आये दिन ट्रैफिक बहुत ज़्यादा देखा जाता है। ऐसे में अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए सुविधाओं को और भी ज्यादा अपग्रेट करना ज़रूरी हो गया है।

वही बात करे तो दिल्ली परिवहन निगम यानी DTC बसें (DTC Buses) कंप्लीट नहीं हैं, जो मिडिल क्लास और अपर मिडिल क्लास ज्यादा से ज्यादा मांग करता है। लेकिन अब अरविंद केजरीवाल दिल्ली में AC प्रीमियम बसों को लाने का प्लान कर रहे हैं जो अभी देश में किसी भी राज्य में नहीं चलती दिखती। अब दिल्ली सरकार द्वारा एक स्कीम बनाई है, जिसका नाम ‘दिल्ली मोटर व्हीकल लाइसेंसिंग एग्रीगेटर प्रीमियम बस स्कीम’ रखा गया है और इसके अंदर प्रीमियम बसों को चलाने की योजना बनाई जा रही है।

दरअसल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा कल यानि सोमवार, 8 मई को इस बारे में बताया गया कि अपर मिडिल क्लास के लिए अब राधानी में प्रीमियम बस सर्विस शुरू करने की तैयारी की जा रही है जिसमें सफर से पहले अब यात्री सीट भी अपने लिए रिजर्व कर पाएंगे। इतना ही नहीं इन प्रीमियम बसों में Wifi और CCTV समेत कई आधुनिक सुविधाएं मिलने वाली है और साथ ही प्रीमियम बसों में एयर कंडीशन, वाईफाई, जीपीएस सीसीटीवी, पैनिक बटन की सुविधा होने वाली है।

हालाँकि, आप इसमें ट्रेन की तरह मोबाइल ऐप के जरिये प्रीमियम बसों में अपनी मन पसंद सीट बुक कर सकेंगे। वही इसकी ख़ास बात है की आपको प्रीमियम बसों में खड़े होकर सफर करने की इजाजत बिलकुल नहीं होगी। ऐसे में केजरीवाल द्वारा एक उम्मीद जताई जा रही है की प्रीमियम बसों के आने से लोग कार छोड़कर दिल्ली के पब्लिक ट्रांसपोर्ट में प्रीमियम बसों का इस्तेमाल करेंगे और इससे सीधा असर ट्रैफिक पर पड़ेगा।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button