दिल्ली मेट्रो में अब मोबाइल से कर पाएंगे एंट्री और एग्जिट, शुरू हुई ये नई सुविधा
एक नई सुविधा आने वाली है जहां मोबाइल के द्वारा ही मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री-एग्जिट के सिस्टम को और आसान बनाया जा रहा है

दिल्ली मेट्रो में नए मिर्माण किये जा रहे है जिसके चलते लोगों को सुविधाएं मिल सके। ऐसे में अब जल्द ही एक नई सुविधा आने वाली है जहां आपको बार-बार रिचार्ज कराने से छुटकारा मिलेगा क्योकि मोबाइल के द्वारा ही मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री-एग्जिट के सिस्टम को और आसान बनाया जा रहा है। जानिए पूरी खबर
बता दें कि दिल्ली मेट्रो में लोगों को अंदर एंट्री लेने के लिए मेट्रो कार्ड या टोकन से एंटर होना पड़ता है लेकिन अब जल्द ही DMRC पूरे नेटवर्क में सभी स्टेशनों पर नैशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) के साथ-साथ मोबाइल पर क्यूआर कोड आधारित टिकटिंग सिस्टम को भी लागू करने जा रही है।
रिपोर्ट्स से सामने आया है कि अगर कोई दिक्कतें नहीं आई, तो अगले साल फरवरी-मार्च तक पूरे दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में यह सिस्टम लागू कर दिया जाएगा। जहां सभी मेट्रो स्टेशनों पर कम से कम दो ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन (AFC) गेट्स ऐसे होंगे और वहा से आप कॉमन मोबिलिटी कार्ड या मोबाइल क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर स्टेशन में एंट्री या एग्जिट कर सकेंगे।
साथ ही अगर इसका इस्तेमाल बढ़ता जाएगा तो इसी तरह गेटों की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी। ऐसे में इस सिस्टम को लागू करने के लिए स्टेशनों पर नए AFC गेट लगाने और सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करने का काम तेजी से काम चल रहा है।
हालाँकि, अभी पूरे मेट्रो नेटवर्क में कुल 286 मेट्रो स्टेशंस हैं, जिनमें एंट्री-एग्जिट के लिए करीब 3300 एएफसी गेट लगे हुए है और करीब 550 गेटों को बदला जा रहा है जिन गेटों पर लोग मोबाइल क्यूआर कोड या कॉमन मोबिलिटी कार्ड पंच करके स्टेशन में प्रवेश या निकासी कर सकेंगे। खासकर इन गेट्स को अलग से पहचानने के लिए आस-पास जरूरी साइनेज भी लगाए जाएंगे।
ये भी पढ़े: अब नहीं दौड़ा सकते है एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर तेज़ वाहन, बदलने जा रहे स्पीड नियम