दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नर्सरी के Admission हुए शुरू, जानिए गाइडलाइन्स

सोमवार से सरकारी स्कूलों में नर्सरी के साथ - साथ केजी और पहली कक्षा के 2022-23 Admission शुरू हो चुके है और बच्चो का एडमिशन करने कि आखरी तारीक 25 अप्रैल है

राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी के बाद फिरसे बच्चों ने स्कूल जाना शुरू कर दिया है। साथ ही सरकारी स्कूल द्वारा एडमिशन कि प्रक्रिया भी छोटे बच्चों के लिए शुरू हो गयी है जिसके लिए नई गाइडलाइन्स भी सामने आई है । जानिए कसे करे एडमिशन

बता दे कि सोमवार से सरकारी स्कूलों में नर्सरी के साथ – साथ केजी और पहली कक्षा के 2022-23 Admission शुरू हो चुके है और बच्चो का एडमिशन करने कि आखरी तारीक 25 अप्रैल है और यह सब प्रक्रिया ऑफलाइन स्कूल जाकर ही की जाएगी। उसके बाद 28 अप्रैल को Application देने वाले बच्चों की सूची उनके फॉर्म में की गई गलती के साथ जारी की जाएगी। इतना ही नहीं बल्कि जो स्कूल के 1 किलोमीटर के दायरे में रहते है उनको एडमिशन में थोड़ी प्राथमिकता भी मिलेगी।

हालाँकि सरकारी स्कूल में पिछले हफ्ते से छठी से लेकर 9वी तक नान प्लान ( Non Plan ) दाखिले भी शुरू हो चुके है और इसमें पेरेंट्स को प्रक्रिया के मुताबिक शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट जाकर पहले रेजिस्ट्रेशन करना होगा। यह प्रक्रिया 3 चरणों में बाटी गयी है लेकिन इसके तहत अगर आपको कोई भी दिक्कत आती है तो उसके लिए आप सीधा स्कूल जाकर हेल्प डेस्क कि मदद से चीज़े पूछ सकते है । साथ ही हेल्पलाइन नंबर 1800116888 और 10580 भी जारी किया गया है ।

 

इसके बाद आप कभी भी सोमवर से शनिवार तक सुबह की शिफ्ट में 8:30 बजे से 11.00 बजे तक या शाम की शिफ्ट 2:30 से शाम 5:30 बजे फॉर्म लेकर जमा करवा सकते है।

Admission कि उम्र

शिक्षा निदेशालय ने साफ़ तौर पर सूचित किया है कि अगर नर्सरी कक्षा के दाखिले के लिए आपका बच्चा 3 वर्ष ( 31 मार्च 2022 ) का होना चाहिए उसी के बाद बच्चे का दाखिला हो सकता हैं और उससे बड़ी केजी कक्षा के लिए 4 वर्ष और पहली कक्षा के लिए 5 वर्षा बच्चे की उम्र जरूरी है।

जानिए यह भी

  • सुबह की शिफ्ट में ड्रा से सिलेक्टेड बच्चों की सूची 4 मई को सुबह 11 बजे जारी होगी।
  • शाम की शिफ्ट के लिए सिलेक्टेड बच्चों की सूची 4 मई को ही दोपहर 3 बजे जारी होगी, जो स्कूलों के सूचना बोर्ड पर होगी।
  • इसके बाद 5 मई से 13 मई तक सिलेक्टेड बच्चों को दाखिला दिया जाएगा।
  • सरकारी स्कूलों में सीटें खाली रहने की स्थिति में 17 मई से 19 मई तक प्रतीक्षा सूची में स्थान पाने वालों के दाखिले होंगे।
  • रिज़र्व की सीटें नहीं भर पाती तो इन सीटों पर unreserved वर्ग के बच्चों को दाखिला मिल सकेगा।


यह भी पढ़े: 11 अप्रैल से शुरू होंगे 6वी और 9वी के एडमिशन, ऐसे करे ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन

Exit mobile version