
राजधानी दिल्ली वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, आपको बता दें कि, दिल्ली सरकार का परिवहन विभाग अब पुराने वाहनों को स्कूल कैब के रूप में रजिस्ट्रेशन करवाने की अनुमति देने के लिए दिशानिर्देशों में काफी परिवर्तन करने कि सोच रहे है. इस योजना में ऐसे पुराने वाहन शामिल हो सकेंगे जो फिटनेस को पूरा करते हों.
दिल्ली परिवहन निगम से पब्लिक परिवहन की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए नए शैक्षणिक सत्र से शहर के स्कूलों को बसें नहीं देने पर सरकार ने यह फैसले लिया. परिवहन विभाग के सूत्रों के मुताबिक आज में केवल नए वाहनों को स्कूल कैब के रूप में रजिस्टर किया जा सकता है.
बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मिलेगी मदद:
इसी के साथ अगर पुरानी वैन को स्कूल कैब के रूप में बदलने की अनुमति दी जाती है तो इससे बच्चों को काफी बेहतर बेहतर सुविधाएं प्राप्त होगी.
ऐसे वाहनों को फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा और बाकि सुरक्षा उपायों को भी पूरा करना होगा. शहर में 9,000 से ज्यादा वाहन स्कूल कैब के रूप में पंजीकृत हैं, जबकि बड़ी संख्या में बिना किसी औपचारिक पंजीकरण के ही वाहन संचालित होते हैं.
यह भी पढ़े: एक बार फिर शर्मसार हुई दिल्ली, चलती कार में नाबालिक के साथ किया रेप