देश की राजधानी दिल्ली में इस बार जन्माष्टमी 19 अगस्त को मनाई जाएगी जिस दौरान तमाम होलसेल मार्किट बंद रहेंगे। आपको बता दे कि तमाम होलसेल दुकानदारों ने जन्माष्टमी के दिन अपनी दुकाने बंद रखने का फैसला लिया है।
दुकानदारों का कहना है कि हर साल में 5 दिन होलसेल मार्किट की दुकाने बंद रहती है इनमे से एक तो रामनवमी, जन्माष्टमी, ईद, गुरपुरब और महावीर जयंती और इस साल भी दुकानदारों द्वारा दुकाने बंद रखने का फैसला लिया गया है आपको बता दें कि इस साल जन्माष्टमी पर सदर बाजार की 20-30 हजार होलसेल दुकाने बंद रखी जाएँगी।
इसी के साथ 17 अगस्त के दिन सदर बाजार से जन्माष्टमी की शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी। इसके अलावा खारी बावली में करीब 2000 दुकाने है जिसमे से 1700 दुकाने होलसेल की है और वो भी जन्माष्टमी के दिन बंद रहेंगी। खाली रोड पर स्तिथ रिटेल की दुकाने ही खुली रहेंगी।
इसी के साथ दिल्ली के वेजिटेबल आयल ट्रेडर्स असोसिऐशन के मंत्री हेमत गुप्ता का कहना है कि थोक आयल मार्किट में 250 से अधिक दुकाने है सभी दुकाने जन्माष्टमी के दिन बंद रहेंगी। बता दें कि इस दिन होलसेल कारोबारी अलग-अलग जगहों पर जन्माष्टमी का आयोजन करते है और कई जगहों पर बड़े स्तर पर शोभा यात्रा का आयोजन भी करवाते है।
यह भी पढ़े: कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर दिल्ली सरकार अलर्ट, निर्देश किए जारी