कोरोना वायरसदिल्ली

Omicron Kit: अब घर पर ही लग जायेगा Omicron का पता, ICMR ने दी मंजूरी

Omicron Kit: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है, इसी के साथ नए वैरिएंट का खतरा भी बढ़ता जा रहा है.

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है, इसी के साथ नए वैरिएंट का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. इसको कंट्रोल में लेन के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने OmiSure किट को मंजूरी दे दी है. जिसे टाटा मेडिकल (Tata Medical) द्वारा तैयार किया गया है. 

OmiSure को मिली मंजूरी:

आपको बता दें कि, 30 दिसंबर 2021 को ICMR कि तरफ से टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड की TATA MD CHECK RT-PCR ‘OmiSure’ को मंजूरी मिल गई थी, परन्तु इसकी पूरी जानकारी आज यानी 4 जनवरी को आई है.

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले:

आपको बता दें कि, कोरोना के बढ़ते मामले को देख 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन के अब तक 1,892 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 766 लोग रिकवर हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, नए वेरिएंट के महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 568 मामले सामने आए और इसके बाद दिल्ली में 382, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152 और तमिलनाडु में 121 केस सामने आए हैं

Tax Partner

ये भी पढ़े: जानें Delhi Weekend Curfew पर क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button