दिल्ली

बेटे के इस सवाल पर मुस्कान का पिता फूटकर रोया, बोला-‘बस एक बार आजा तुमको..’

देश की राजधानी दिल्ली के संगम विहार से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बता दें, एक घर की छत पर एकदम बंदर आ गए और

देश की राजधानी दिल्ली के संगम विहार से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बता दें, एक घर की छत पर एकदम बंदर आ गए और मां-बेटी को घूरने लगा। उसी वक्त माँ अपनी बेटी को गोद में लेकर बंदर से बचने के लिए निचे भागी, पर अचानक सीढ़ियों से गिर गई। इससे मां बबीता देवी और बेटी मुस्कान को गंभीर चोटे आयी है। और दोनों को अस्पताल में भर्ती भी कराया गया, पर डॉक्टरों ने अस्पताल में मुस्कान को मृत घोषित कर दिया।

बढ़ई विनोद की का परिवार एच-16/1948 संगम विहार का रहने वाला है। बबिता देवी रविवार दोपहर 3:30 बजे छत पर मुस्कान के साथ हई थी। जिसके बाद वहां पर अचानक बंदर आ गया। बबीता ने उसे वहां से भगाने की कोशिश की तो वह उसे गुर्राने लगा। जिसके कारन वह डर गई और मुस्कान को लेकर वहां से भागी। मुस्कान सीढ़ियों से गिरने लगी तो बबीता ने उसे पकड़ने की कोशिश की, पर दोनों ही अपना संतुलन नहीं बना पाए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

घरवाले दोनों को जामिया हमदर्द ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने मुस्कान को मृत घोषित कर दिया। क्योंकि मुस्कान के सिर में काफी गहरी चोटें आई थीं। और बबीता का इलाज कर उसे अब घर भेज दिया गया है। इस बात की खबर मिलने पर संगम विहार थानाध्यक्ष सरोज तिवारी की देखरेख में एएसआई सुनील की टीम ने मामले की जांच की शुरू की।

बता दें, जांच में पता चला कि बंदर को देखकर दोनों मां-बेटी निचे की और भागी, जिससे यह हादसा हो गया। हालांकि, शुरू में यह भी कहा जा रहा था कि बंदर से बचने के लिए बबीता और मुस्कान पहली मंजिल से नीचे कूड़े। पुलिस ने मुस्कान के शव का पोस्टमार्टम कर उसके घरवालों को सौंप दिया है।

पापा दीदी कहां गई, उनको बुला दो:

पापा दीदी कहां चली गई, उनको को बुला दो, मुस्कान का छोटा भाई मोहित जब भी अपने पापा से यह कहता तो पिता के आंसू बहने शुरू हो गए। उधर मुस्कान की मां बबीता का भी यही हाल था। पापा ने बताया की मुस्कान ने इस बार होली पर बड़ी पिचकारी की भी मांग की थी। विनोद रोते-रोते बस यही कह रहे थे, ‘बस एक बार आजा तुमको बड़का पिचकारी दिलाएंगे।’

Accherishtey
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button