दिल्ली के सुंदर नगर में बारिश के चलते दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों से बारिश का कहर लगतार जारी है। अब यह सुचना जानकारी आ रही है कि रविवार को हुई बारिश से मथुरा

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों से बारिश का कहर लगतार जारी है। अब यह सुचना जानकारी आ रही है कि रविवार को हुई बारिश से मथुरा रोड में सुंदर नगर में बारिशकी वजह से एक दीवार गिर गई। बाउंड्री के मलबे के अंदर दबकर दो व्यक्ति घायल हो चुके हैं, जिसमें से एक की उसी वक्त मौत हो गई।
बाउंड्रीवाल गिरने की सुचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर सड़क किनारे से एक जेसीबी मशीन को किराए पर लेकर दीवार के मलबे को हटावाया। जिसके बाद पीसीआर पर कॉल मिली की बाउंड्री की चपेट में आने की वजह से दो लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
अस्पताल में चल रहा है इलाज
पुलिस ने सुचना देते हुए कहा कि बाउंड्री की चपेट में आ घायल होने वाले शख्स की शिनाख्त बिहार के पूर्णिया रहने वाले 32 साल के राकेश कुमार मिश्रा पुत्र जय प्रकाश के रूप में हुई है, जबकि दूसरे शख्स की शिनाख्त मीठापुर की रहने वाली अशोक चंद मिश्रा के रूप में हुई है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने शुरू की जांच
इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 336 और 304 के तहत मामले को दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल