दिल्ली

दिल्ली के इन अस्पतालों में मरीजों और तीमारदारों को मिलेगा मुफ्त भोजन

राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में इलाज करा रहे मरीजों को मुफ्त भोजन की सुविधा दी जाएगी। इसकी शुरवात सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की है

राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में इलाज करा रहे मरीजों को मुफ्त भोजन की सुविधा दी जाएगी। इसकी शुरवात सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की है उन्होंने बताया कि यह मुफ्त भोजन योजना गरीबों और वंचितों के लिए शुरू की गई है।

आपको बता दें कि ओम बिरला ने अपने घर से इस रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस योजना के तहत दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती हुए मरीजों और तमीरदारों को मुफ्त में भोजन कराया जा सकेगा। फ़िलहाल यह सेवा दिल्ली के 7 अस्पतालों में शुरू की गई है जल्द ही इस योजना को और भी अस्पतालों में शुरू कर दिया जायेगा।

इन अस्पतालों में मिलेगा मुफ्त भोजन

दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल, लेडी हार्डिंग अस्पताल सहित सात अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त भोजन की सुविधा मिलेगी। बता दें कि अब तक चार अस्पतालों में रोजाना भोजन प्राप्त कराया जाता था जिनमे 1000 मरीजों और तीमारदारों को पैकेट में भोजन दिया जाता था। लेकिन अब इसे बढ़ाया गया है।

इसके अलावा इसमें भोजन पकाने और भोजन गर्म करने की सुविधा भी है जिससे मरीजों और तिमारदारों को गर्म और पोस्टिक भोजन मिलेगा। इसकी शुरवात दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल से हुई थी। इस संस्था की शुरवात 2021 में हुई थी और इसका नाम “आओ साथ चलो” था। इसमें मरीजों और तिमारदारों को मुफ्त में भोजन कराया जाता है जो अब भी जारी है।

Tax Partner

ये भी पढ़े: मां को थी बेटे की चाहत, बेटी पैदा होने पर गला घोंटकर ओवन में छिपाया

Jagjeet Singh

जगजीत सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे हैं। इन्होंने टेक्निकल, विश्व और एजुकेशन से सम्बंधित लेखो को अपने लेखन में प्रकाशित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button