दिल्ली के इस इलाके में बूंद-बूंद को तरस रहे लोग, 3 महीने से पानी की सप्लाई बंद
देश की राजधानी दिल्ली में सत्ता पर काबिज AAP की सरकार दिल्ली के हर घर एक महीने में 20 हजार लीटर पानी पहुंचाने का वादा किया करती है

देश की राजधानी दिल्ली में सत्ता पर काबिज AAP की सरकार दिल्ली के हर घर एक महीने में 20 हजार लीटर पानी पहुंचाने का वादा किया करती है. लेकिन, दिल्ली के ओखला के पॉश कॉलोनी M और N ब्लॉक के सभी लोग बूंद-बूंद के लिए परेशान रह रहे है. और बटला हाउस में कम से कम 200 लोगो के घरों में पिछले 3 महीने से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है.
दरअसल, ओखला विधानसभा क्षेत्र के बटला हाउस में पानी की सप्लाई न होने से सभी लोग नाराज है और उन्होंने बताया कि लगभग 3 माह पहले से पानी की सप्लाई में कोई दिक्कत नहीं आई थी. लेकिन फिर 3 महीने से यहां पर पानी की काफी किल्लत चल रही है. पानी की सप्लाई न होने के कारन से लोगों को समस्या हो रही है. लोगों को पानी खरीद कर इस्तेमाल करना पड़ रहा है. पानी को लेकर परेशान लोग 9 हजार से 10 हजार रुपये का पानी हर महीने खरीद रहे है.
बटला हाउस के रहने वाले लोगों ने बताया कि अब इतनी महंगाई में महंगा पानी कैसे खरीदे समझ में नहीं आता है. जबकि यहां के रहने वाले लोग इस मामले की शिकायत जल बोर्ड के अधिकारियों, विधायक, मुख्यमंत्री और दिल्ली के एलजी से की है. पर इसका हल नहीं किया जा रहा है. लोगों ने बताया कि पॉश कॉलोनी M और N ब्लॉक में करीब 200 परिवारों के घरों में पिछले 3 माह से पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Poonam Pandey Sexy Video: सामने आया पूनम पांडे का ऐसा वीडियो, देखकर लग सकता है करंट