दिल्ली में बढ़ती रफ्तार ले रही लोगों की जान, ओवर स्पीडिंग से हो रहे हादसें

दिल्ली में ओवर स्पीडिंग के मामले अब बेहद आम हो गए है। एक कारण यह है कि राजधानी में अब खुली चौड़ी सड़के और नए फ्लाईओवर बनते जा रहे है।

दिल्ली में ओवर स्पीडिंग के मामले अब बेहद आम हो गए है। इसका एक कारण यह है कि राजधानी में अब हाई स्पीड कॉरिडोर, खुली चौड़ी सड़के और नए फ्लाईओवर बनते जा रहे है।

ऐसें में ओवर स्पीडिंग के चलते सड़क हादसें भी आम हो रहे है। हमारी जानकारी के अनुसार दिल्ली में हुए 63 प्रतिशत हादसें ड्राइवर की गलती के कारण हुए है।

आपकों बता दे कि उनमें से करीब 36 प्रतिशत हादसें ओवर स्पीडिंग के चलते हुए है। ऐसें में इस जांच से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि दिल्ली में लोग कितने बैखोफ होते जा रहे है।

बता दें कि दिल्ली में यह हालत तब है जब सड़को पर ओवर स्पीडिंग रोकने के लिए जगह- जगह पर कैमरे लगाए गए है। साथ ही उन कैमरों से बड़ी मात्रा में चालान भी काटे जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली की सड़को पर करीब 125 स्पीड वॉयलेशन डिटेक्शन कैमरा लगे हुए है। ऐसें में इनमें ऐसी सड़के शामिल है जो कि खुली है और जहां ओवर स्पीडिंग अधिक होती है। 

आपकों बता दे कि ये कैमरे रोज़ लगभग 10 हज़ार से ज्यादा नियमों के उल्लंगन को पकड़ते है। इसका मतलब यह है कि दिल्ली की सड़कों पर रोज़ 10 करीब 10 हज़ार लोग ओवर स्पीडिंग करते पकड़े जाते है।

एक स्मस्या यह भी है कि सस्ते में छूटने के लिए लोग इन चालानों का भुगतान नहीं करते और लोकअदालत लगने का इंतजार करते है।         

ये भी पढ़े: केजरीवाल सरकार देश में पहली बार ला रही है E-Health Card योजना, जानें

Exit mobile version