दिल्ली में बारिश के प्रभाव से प्रदूषण हुआ कम, इन 3 इलाकों की हवा सबसे साफ
ऐसे में देखा जाये तो इस समय दिल्ली में गुलाबी ठंड का दौर बना हुआ है, साथ ही आसमान में बादलों के बीच सूरज की चमक भी बहुत धीमी है

दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते बहुत से लोगों को परेशानी हुई थी लेकिन अब एक अच्छी खबर सामने आयी है जहां देश की राजधानी दिल्ली में बारिश से हल्की ठंड की वापसी हुई है। साथ ही बीते तीन दिन से रात में लोग कंबल ओढ़ने लगे तो वहीं दूसरी तरफ सुबह के वक्त भी स्वेटर पहने नजर आ रहे हैं। ऐसे में देखा जाये तो इस समय दिल्ली में गुलाबी ठंड का दौर बना हुआ है। साथ ही आसमान में बादलों के बीच सूरज की चमक भी बहुत धीमी है।
बता दें कि इन सब के चलते और बारिश से मौसम का मिजाज बदलता दिखा है और हवा में प्रदूषण का स्तर भी कम हुआ है। ऐसे में बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, 22 मार्च को दोपहर 12 बजे के करीब दिल्ली का औसत AQI 139 दर्ज किया गया जो बहुत ही मध्यम श्रेणी में आता है।
वही बात करें दिल्ली के तापमान कि तो इसमें भी गिरावट के साथ-साथ हवा की गति में भी तेजी दर्ज की जा रही है। इससे हवा की गुणवत्ता में सुधार देखने को भी मिल रहा है। इतना ही नहीं, दिल्ली के तीन इलाकों में हवा अधीन देखी जा रही है।
दिल्ली का मौसम
साथ ही बात करें दिल्ली के मौसम की तो आने वाले कुछ दिनों तक मौसम खुशनुमा बना रहने कि संभावना है और गर्मी से राहत लोगों को मिलती रहेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार 23 मार्च की शाम तक एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है, जिससे मौसम में नरमी बनी रहने कि आशंका है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण