
दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में देर रात सामने आयी एक सनसनीखेज घटना जहां बुधवार देर रात कुछ संदिग्ध लोगों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक बुधवार रात 11 बजे अज्ञात हमलावरों ने लक्ष्मी नगर इलाके के प्रॉपर्टी डीलर पर गोलीबारी की, जिसमें उसकी मौत हो गई।
वारदात के कुछ देर बाद ही सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक शुरुआती जांच में आपसी रंजिश का मामला सामने आ रहा है। पुलिस आसपास के चश्मदीदों से भी पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें: खुद की किडनैपिंग करवा बेटे ने बाप से मांगे 7 लाख रूपए