द्वारका में पुलिस को बांटी गयी हिफाज़त किट, Covid से करेगी हिफाज़त
द्वारका जिला पुलिस ने इन आवश्यकताओं को समझते हुए पुलिसकर्मियों को एक खास किट उपलब्ध कराने का अभियान शुरू किया है

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण के साथ-साथ सतर्कता भी काफी जरूरी है। तमाम तरह की सतर्कता में कुछ जरूरी चीजों का इस्तेमाल भी बेहद आवश्यक है। द्वारका जिला पुलिस ने इन आवश्यकताओं को समझते हुए पुलिसकर्मियों को एक खास किट उपलब्ध कराने का अभियान शुरू किया है।
इस किट में कोरोना से बचाव के लिए जरूरी सभी चीजें उपलब्ध हैं। किट में हैं ये चीजें आक्सीमीटर: थर्मामीटर, मास्क, सैनिटाइजर, फेस शील्ड व दस्ताने हैं।
द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त शंकर चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले जरूर कम हुए हैं, लेकिन सतर्कता में कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि खासकर पुलिसकर्मियों के लिए जिन्हें कभी भी, कहीं भी लोगों के बीच जाना पड़ सकता है, उनके पास यह किट जरूर होना चाहिए। इस कार्य में सेवा भारती, दिल्ली व सेवा इंटरनेशनल संस्था का काफी सहयोग रहा।
करीब एक हजार पुलिसकर्मियों को यह किट वितरित की गई। यह हिफाज़त किट बांटी गयी। यह किट पुलिस स्टेशनों, बीट स्टाफ, सरकारी गाड़ी, द्वारका कोर्ट में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों, प्रहरियों आदि को भी दी गयी है।
ये भी पढ़ें: अपने Google Chrome को कर लें अपडेट, नहीं तो हो सकता है Hack