Pushup Challenge: मेट्रो में अंकल ने दिखाया अपना जलवा, वीडियो देख लोग रह गए दंग

दिल्ली मेट्रो का आए दिन सोशल मीडिया पर अजीबो-गरीब वीडियो सामने आते रहते हैं. कभी कई लोग ठुमके लगाते तो कभी कुछ, तो इनमें से कुछ

दिल्ली मेट्रो का आए दिन सोशल मीडिया पर अजीबो-गरीब वीडियो सामने आते रहते हैं. कभी कई लोग ठुमके लगाते तो कभी कुछ, तो इनमें से कुछ विडीयो ऐसे भी है जो दिल्ली मेट्रो के अंदर लड़ते-झगड़ते हैं. जो लोगो के लिए एक मनोरजन बन जाता है. हाल ही में एक सोशल मीडिया पर विडियो सामने आयी है। जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर कर लिया, जिसमें एक लड़का मेट्रो के अंदर ही पुशअप करते हुए नजर आ रहा है, पर अचानक से तभी वहां खड़े ‘अंकल जी’ जो करते हैं. वो देखकर आप हैरान हो जाएंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो दिल्ली मेट्रो का है। इस वीडियो में सबसे पहले एक लड़का मेट्रो में पुशअप लगाता है. और फिर इसी बीच वह पीछे खड़े एक अंकल को ऐसा करने के लिए बोलता है. जिस पर पहले तो अंकल ने मना कर दिया, लेकिन वहीं लड़के के दुबारा बोलने पर ‘अंकल जी’ लड़के से भी तेज और ज्यादा पुशअप लगाने लगते हैं, जिसे देख वो लड़का भी दंग रह जाता है. तो वहीं हो रही इस वायरल वीडियो में आप लोगों को एक के बाद एक पुशअप चैलेंज करते साफ-साफ देख सकते हैं.

मेट्रो में पुशअप चैलेंज

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @bboybharatragathi अकाउंट से डाला गया है, जिसे लोगो ने काफी देखा और पसंद किया है. वीडियो को शेयर करते उसने हुए कैप्शन में लिखा, ‘टैलेंटेड लोग हर जगह दिखाई दे रहे है.’

Accherishtey
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल

Exit mobile version