राजघाट से शांतिवन सड़क का काम हुआ पूरा, सिसोदिया ने लिया जायजा
दिल्ली कि सड़को को सुधारा जा रहा है जिसकी योजना 16 पायलट परियोजनाओं (सड़क खंड नमूनों) के रखरखाव के लिए दिल्ली सरकार ने एजेंसी नियुक्त की है

दिल्ली में लोगों के लिए बहुत से निर्माण किये जा रहे है जिससे लोगों को नई सुविधाएं मिल सके। ऐसे में दिल्ली की सरकार यहां तमाम तरह के विकास के काम करने में लगी हुई है और इसी में एक और योजना सामने आती है और वो है दिल्ली की सड़कों को भी विश्वस्तर का बनाया जाए। जिसमें से एक राजघाट से शांतिवन तक पर काम पूरा हो चुका है।
बता दें कि दिल्ली कि सड़को को सुधारा जा रहा है जिसकी योजना 16 पायलट परियोजनाओं (सड़क खंड नमूनों) के रखरखाव के लिए दिल्ली सरकार ने एजेंसी नियुक्त की है। जो एजेंसी इन खंड़ों की देखभाल करेगी, पेड़ पौधों का रखरखाव करेगी, इन खंडों में लगाए जा रहे ग्रेनाइट आदि की साफ सफाई करेगी और सुरक्षा कर्मी भी लगाएगी जो इन खंड़ों की निगरानी कर सकेंगे।
दिल्ली की सड़को पर चलने के अनुभव को वर्ल्ड क्लास बनाने का @ArvindKejriwal जी का सपना अब सच होता हुआ दिख रहा है..
इस मिशन के तहत शुरू किए गए 16 पायलट प्रोजेक्ट्स में से एक, राजघाट से शांतिवन तक की सड़क पर हो रहे सौंदर्यीकरण के काम का अभी जायजा लिया.. pic.twitter.com/IlxtCj10JE
— Manish Sisodia (@msisodia) September 19, 2022
हालाँकि, अभी अक्टूबर तक इन पायलट प्रोजेक्ट के 16 में से नौ सड़क खंड तैयार होने हैं, जिसमे कि बाकि दिसंबर तक तैयार किए जाएंगे। जिसमे इन खंडों के आधार पर दिल्ली में 540 किलोमीटर तक सड़कों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत विकसित किया जाएगा। बता दें कि इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत लोक निर्माण विभाग 32.5 किलोमीटर लंबी सड़कों की दशा ठीक कर रहा है।
ये भी पढ़े: गलत तरीके से वाहन खड़ा मिला तो भेजे तस्वीर, मिलेगा 500 रुपये का इनाम