राकेश अस्थाना जो गुजरात काडर के वरिष्ठ आईपीएस अफसर है, उनको दिल्ली पुलिस का नया आयुक्त चुना गया है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के डायरेक्टर जनरल राकेश अस्थाना को इसी समय से अपना पद संभालने को कहा गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा उनको यह आदेश दिया गया है।
31 जुलाई को राकेश अस्थाना का कार्यकाल समाप्त हो रहा था, लेकिन सेवानिवृत्त होने से केवल कुछ दिन पहले यह ज़िम्मेदारी राकेश अस्थाना को दे दी गई है। आने वाले एक वर्ष के लिए राकेश अस्थाना दिल्ली पुलिस के आयुक्त रहेंगे। इसी के साथ सीबीआई के विशेष निदेशक भी रह चुके हैं अस्थाना।
झारखंड के नेतरहाट विद्यालय से राकेश अस्थाना ने पढ़ाई की है। मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद अस्थाना ने सेंट ज़ेवियर कॉलेज से पढ़ाई की थी जो रांची में स्थित है। दिल्ली पुलिस आयुक्त नियुक्त होने के बाद अस्थाना का सीमा सुरक्षा के महानिदेशक का पद अब एसएस देसवाल को सौंप दिया गया है।
ये भी पढ़े:-दिल्ली छावला: क्लस्टर बस ने कार को मारी टक्कर, 3 लोगों की हुई मौत